मृगदीप सिंह लांबा के द्वारा निर्देशित 'फुकरे 3' (Fukrey 3) का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। ये कॉमेडी ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर भी तहलका मचा रही है। मूवी ने हफ्ते भर के अंदर हाफ सेंचुरी मार ली है और धीरे-धीरे फिल्म 100 करोड़ को छूने के लिए बेकरार है। मूवी का आठवें दिन का कलेक्शन भी ठीक-ठाक रहा।

'फुकरे (Fukrey) की तीसरी किश्त 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने शानदार ओपनिंग की थी और अभी तक फिल्म का जलवा बरकरार है। 'जवान' और 'गदर 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सामने 'फुकरे 3' डट कर खड़ी है और जमकर कमाई कर रही है।

फुकरे 3 ने आठवें दिन कितना कमाया?

 पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा स्टारर फिल्म 'फुकरे 3' ने पहले हफ्ते खूब कमाई की। दूसरे हफ्ते फिल्म के नंबर थोड़े कम हुए हैं। फिल्म धीरे-धीरे 100 करोड़ की तरफ बढ़ रही है। सैकनिल्क के अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक, 'फुकरे 3' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर आठवें दिन 3.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। जबकि सातवें दिन कलेक्शन 3.62 करोड़ था।

बीते कलेक्शन पर अगर नजर डाले तो फिल्म ने वीकेंड पर धुंआधार कमाई की थी। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म फिर से वीकेंड पर लंबी छलांग मार सकती है। फिल्म ने अब तक कुल 66.15 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। जल्द ही फिल्म 70 करोड़ पूरा करके 100 करोड़ की तरफ बढ़ेगी।

'फुकरे 3' का डे वाइज कलेक्शन देखिए इधर- 

  • दिन 1- 8.82 करोड़
  • दिन 2- 7.81 करोड़
  • दिन 3- 11.67 करोड़
  • दिन 4- 15.18 करोड़
  • दिन 5- 11.89 करोड़
  • दिन 6- 4.11 करोड़
  • दिन 7- 3.62 करोड़
  • दिन 8- 3.25 करोड़ (अनुमानित)

कुल कलेक्शन- 66 करोड़

फुकरे 3 की कास्ट और कहानी

'फुकरे 3' की कहानी चूचा यानी वरुण शर्मा के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में चूचा ने फैंस को गुदगुदाने का कोई मौका नहीं गंवाया है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे भोली पंजाबन (ऋचा चड्ढा) एमएलए बनने के लिए चुनाव में खड़ी होती है और उसका कॉम्पटीटर कोई और नहीं बल्कि चूचा होता है। दोनों के बीच चुनाव जीतने के लिए खींचा-तानी होती है।

कास्ट की बात करें तो फिल्म में पुलकित सम्राटपंकज त्रिपाठीवरुण शर्माऋचा चड्ढा और मनजोत सिंह लीड रोल में हैं। इस बार अली फजल ने लीड रोल की बजाय कैमियो किया है।




0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement