UP News: खुद को विधायक का करीबी बता बुलडोजर से उधेड़ी सड़क, सीएम तक पहुंचा मामला तो मिले सख्त कार्रवाई के निर्देश
यह है मामला
शाहजहांपुर में जैतीपुर से दातागंज जाने वाली सड़क के निर्माण का ठेका गोरखपुर की फर्म मैसर्स शकुंतला सिंह को दिया गया था। ठेकेदार रमेश सिंह ने बताया कि सात किलोमीटर लंबी सड़क को चौड़ा करने का काम किया जा रहा था।
खुद को बताया विधायक का करीबी
खुद को भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह का करीबी बता रहे जगबीर सिंह ने सोमवार की रात नौ बजे 20 लोगों के साथ साइट पर आकर मजदूरों को पीटा और उन्हें मौके से भगा दिया। इसके बाद, बुलडोजर लेकर नई बनाई गई 500 मीटर सड़क खोद डाली। फर्म के अधिकारी रमेश सिंह की शिकायत पर पुलिस ने राजकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, बलवा, मारपीट, तोड़फोड़ व धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर संजय तिवारी को निर्देश दिए गए हैं कि उखाड़ी गई सड़क का आकलन कर क्षतिपूर्ति की रिपोर्ट दें। फर्म ने जिन शासकीय दरों के हिसाब से सड़क निर्माण का अनुबंध किया था, उन्हीं दरों के हिसाब से सड़क क्षतिपूर्ति का आकलन किया जा रहा है।
-मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल।
दो दिन बाद शुरू हुआ सड़क निर्माण
लोक निर्माण विभाग की टीम गुरुवार को निर्माण स्थल पर पहुंची और दो दिन से ठप पड़ा काम शुरू कराया। नुकसान का आकलन करने के लिए डीएम उमेश प्रताप सिंह के निर्देश का इंतजार हो रहा है। प्रथम दृष्टया 40 से 50 लाख का नुकसान माना जा रहा है। पुलिस कार्यदायी संस्था मैसर्स शकुंतला सिंह के मालिक रमेश सिंह के बयान दर्ज करेगी।
सड़क को उधेड़े जाने से कितना नुकसान हुआ है, अभी नहीं बता सकता। इस बारे में स्टाफ से बात करके ही कुछ कह पाऊंगा।
-रमेश सिंह, कार्यदायी संस्था मैसर्स शकुंतला सिंह के मालिक।
जैतीपुर के प्रभारी निरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि संस्था के पदाधिकारी को बुलाकर बयान दर्ज होंगे, उसी आधार पर धाराएं भी बढ़ाई जाएंगी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments