दीपावली 12 नवंबर को है। अभी एक महीने से अधिक दिन का समय है। परदेसियों ने घर वापसी की तैयारी शुरू कर दी है लेकिन दिल्ली-मुंबई रूट की सभी प्रमुख ट्रेनें फुल हो गई है। स्लीपर श्रेणी में प्रतीक्षा सूची भी 250 के ऊपर पहुंच गई है। आधा दर्जनों ट्रेनों में नो रूम (किसी भी प्रकार का टिकट नहीं मिलेगा) हो चुका है।

कई ट्रेनों में तो दीपावली के चार दिन से पहले से लेकर चार दिन बाद तक यानी आठ दिनों तक नो रूम है। एलटीटी (लोकमान्य तिलक टर्मिनल) गोरखपुर एक्सप्रेस में 12 से 17 अगस्त तक नो रूम हो चुका है। एलटीटी पटना में 12 से 14 अगस्त तक नो रूम है। यही स्थिति एलटीटी जयनगर कि है। इसमें 12 से 17 अगस्त तक, पाटलीपुत्र में 15 अगस्त तक, गोदान में आठ से 13 अगस्त तक, एलटीटी-भागलपुर एक्सप्रेस में सात से 16 अगस्त तक व एलटीटी कामाख्या एक्सप्रेस में 12 अगस्त को नो रूम की स्थिति है।

दिल्ली रूट पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस व रीवा एक्सप्रेस में 11 नवंबर को नो रूम है। गरीब रथ में 25 नवंबर तक नो रूम की स्थिति है। मुंबई रूट की ट्रेनों में तुलसी एक्सप्रेस में प्रतीक्षा सूची 280 हो गई है। कामायनी में 130, एलटीटी बनारस में 268, महानंदा में 327, कोलकाता मेल में प्रतीक्षा सूची 153 है।

दिल्ली रूट पर महाबोधी, पूर्वा, पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, नेताजी एक्सप्रेस में सीटें फुल हो गई है और प्रतीक्षा सूची 50 पार हो गई हैं। उंचाहार में 243, लिच्छवी में 230, मगध में 190, प्रयागराज एक्सप्रेस में 238, सीमांचल में 169, नार्थ ईस्ट में 250, नंदन कानन में 290, ब्रह्मपुत्र में 230, पुरुषोत्तम 229, पूर्वा एक्सप्रेस में 263 वेटिंग हो गई है।

उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि यात्री यात्रा से 120 दिन पहले तक टिकट आरक्षित करा सकते हैं। इसलिए एडवांस बुकिंग तेज हो रही है। दीपावली पर ट्रेन में भीड़ बढ़ जाती है। यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें चलेंगी।






0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement