IND vs AUS: Shubman Gill डेंगू की चपेट में आए, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में खेलने पर बना सस्पेंस
कौन लेगा गिल की जगह?
जानकारी के मुताबिक अगर शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से बाहर होते हैं तो फिर भारतीय टीम में उनकी जगह ईशान किशन लेंगे। ईशान किशन मुख्य रूप से ओपनर हैं, लेकिन वो वर्ल्ड कप में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं। अगर गिल बाहर हुए तो फिर रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे।
वॉर्म अप मैच बारिश में धुले
टीम इंडिया बिना अभ्यास मैच खेले वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला खेलने पहुंचेगी। भारतीय टीम को इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने वॉर्म-अप मैच खेलने थे, लेकिन ये दोनों ही मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो गए। भारतीय टीम अपने टीम संयोजन को चेक नहीं कर पाई।
दोनों टीमें चेन्नई पहुंच चुकी हैं
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमें मैच के लिए चेन्नई पहुंच चुकी हैं। दोनों टीमें मैच की जोरदार तैयारियों में जुटी हैं। भारत अपने मेजबान होने का फायदा उठाते हुए जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगा। हालांकि, शुभमन गिल की कमी उसे खल सकती है। भारतीय फैंस को इंतजार रहेगा कि उनका उभरता हुआ स्टार बैटर गिल कितनी जल्दी मैदान में लौटेंगे।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments