AAP पार्टी तक नहीं रुकेगा जांच एजेंसियों का शिकंजा, कई नेता हैं रडार पर
सीबीआई के आरोप पत्र में मनीष सिसोदिया, विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली, समीर महेंद्रू, गौतम मुथा, अरुण आर पिल्लई, कुलदीप सिंह, नरेंद्र सिंह, अमनदीप सिंह ढल, बुच्ची बाबू, अर्जुन पांडे जैसे नेता शामिल हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि ईडी का शिकंजा केवल आप पार्टी तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि जांच एजेंसियां अन्य दलों और नेताओं को भी अपना शिकार बनाएगी। माना जा रहा है कि ईडी के निशाने पर कई पार्टियां और राजनेता अभी भी हैं
जांच एजेंसियों ने इन नेताओं को घेरा
तमिलनाडु में डीएमके सांसद एस जगतरक्षकन के आवास पर भी आईटी विभाग तलाशी में जुटा है। वहीं, विभाग ने 40 से भी अधिक जगहों पर रेड मारी। वहीं तेलंगाना में BRS विधायक गोपीनाथ के आवास पर भी आईटी की रेड लगी। कर्नाटक में डीसीसी बैंक के चेयरमैन शिवमोगा के आवास पर भी छापेमारी की गई। पश्चिम बंगाल में में मंत्री रथिन घोष पर भी ईडी ने रेड की
जांच एजेंसियों के रडार पर ये नेता
साल 2014 के बाद पिछले 9 वर्ष में ईडी ने 21 दलों को अपना निशाना बना रखा है, पार्टियों के लगभग 119 नेता जांच के दायरे में लिए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, इनमें कांग्रेस के लगभग 24 नेता शामिल है। इन नामों में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, रणदीव सुरजेवाला, मल्लिकार्जुन खड़गे, सचिन पायलट इत्यादि नाम शामिल हैं। वहीं अभी भी ईडी और अन्य जांच एजेंसियों के रडार पर डीके शिवकुमार और संजय राउत जैसे नेता भी शुमार हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments