बॉलीवुड के किंग शाह रुख खान के लिए साल 2023 काफी अच्छा रहा है। उनकी जनवरी में रिलीज हुई पहली फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर 'गदर' मचाकर रख दिया। इस फिल्म के बाद 7 सितंबर को शाह रुख खान एक बार फिर 'जवान' के साथ सिनेमाघरों में लौटे और उनकी फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।

बॉक्स ऑफिस पर भी 'जवान' बहुत अच्छा बिजनेस कर रही है। हालांकि, इस बीच अब बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान को लेकर एक ऐसी खबर आई है, जिसने उनके फैंस को चिंतित कर दिया है।

रिपोर्ट्स की मानें तो, शाह रुख खान को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी, जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी है।

शाह रुख खान की महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ाई सिक्योरिटी

समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शाह रुख खान को मिली सिक्योरिटी पर महाराष्ट्र पुलिस का बयान शेयर किया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने शाह रुख खान को कथित तौर पर जान से मारने की मिल रही धमकी के बाद 'जवान' एक्टर को Y+ सिक्योरिटी देते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है।

इस रिपोर्ट में ये भी बताया कि शाह रुख खान ने लिखित तौर पर राज्य सरकार को ये शिकायत की थी कि 'पठान' और 'जवान' के बाद उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी भरे कॉल आ रहे हैं।

शाह रुख खान से पहले सलमान खान को मिली थी सिक्योरिटी 

आपको बता दें कि 'जवान' एक्शाटर शाह रुख खान से पहले बॉलीवुड के टाइगर एक्टर सलमान खान को भी लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से लगातार जान से मारने की मिल रही धमकी के बाद Y+ सिक्योरिटी उपलब्ध करवाई गयी थी।

एटली के निर्देशन में बनी शाह रुख खान-नयनतारा स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म 'जवान' की बात करें तो इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। वर्ल्डवाइड तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कहर ढहा रही है।




0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement