सावधान! आपने तो फॉरवर्ड नहीं किया Scam वाला WhatsApp मैसेज? iPhone का लालच खाली कर देगा बैंक अकाउंट
वॉट्सऐप पर भेजा जा रहा मैसेज
इस तरह का मैसेज इन दिनों वॉट्सऐप पर तेजी से सर्कुलेट किया जा रहा है। इस मैसेज में एक लिंक भेजा जा रहा है।
साथ ही लिंक के साथ दावा किया जा रहा है कि तनिष्क (Indian jewellery brand) अपने ग्राहकों को एक कॉन्टेस्ट के साथ आईफोन 15 गिफ्ट कर रहा है।
ऐसे फंसा रहे स्कैमर्स
जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हैं, आपसे आईफोन 15 जीतने के लिए कुछ सवाल किए जाते हैं। वॉट्सऐप यूजर से इस ऑफर में तीन बेहद मामूली सवाल किए जा रहे हैं।
यूजर्स से उसके जेंडर के बारे में पूछा जा रहा है। इसके बाद तनिष्क (Indian jewellery brand) के बारे में पूछा जा रहा है कि यह अच्छा या बहुत अच्छा कैसा ब्रांड है।
इसके बाद यूजर से उनकी उम्र की जानकारी ली जा रही है। इन तीन सवालों के साथ ही यूजर को कुछ हिडन गिफ्ट बॉक्स स्क्रीन पर दिखाए जाते हैं। इन बॉक्स में आईफोन 15 होने का दावा किया जाता है। इसके बाद यूजर को तीन चांस दिए जा रहे हैं।
तीन अटैम्प्ट में से किसी एक में यूजर आईफोन 15 जीत लेता है, इसके बाद आगे के इंस्ट्रक्शन मिलते हैं। कहा जाता है कि मैसेज को पांच वॉट्सऐप ग्रुप या 20 कॉन्टेक्ट को फॉरवर्ड करें। इसके साथ यह कॉन्टेस्ट पूरा हो जाता है और आप एडरेस की जानकारी देने के साथ गिफ्ट ले सकते हैं।
कैसे जानें फेक है वॉट्सऐप मैसेज
दरअसल, जब भी किसी बड़े ब्रांड या कंपनी द्वारा ग्राहकों को ऐसा ऑफर दिया जाता है तो इसकी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट या एक्स हैंडल पर मिलती है।
ऐसा इसलिए ताकि, अधिक से अधिक यूजर्स तक ऑफर की जानकारी पहुंचे। वहीं, इस तरह के ऑफर की जानकारी खोजने पर भी कहीं नहीं मिलती है। इसका मतलब हुआ कि यह स्कैमर्स का बिछाया जाल है। तनिष्क की ओर से भी एक्स हैंडल पर एक पोस्ट को लेकर इसका जवाब सामने आया है।
बता दें, इससे पहले आईफोन 15 को लेकर इंडिया पोस्ट का भी एक फेक वॉट्सऐप मैसेज वायरल हुआ था।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments