'मेरे दिमाग में शैतान घुस गया था..बहुत गलत किया', दरिंदगी के बाद भांजी को मारने वाले आरोपी ने कुबूल किया गुनाह
प्रलोभन देकर बच्ची को कमरे में ले गया था आरोपी
पता चला है कि घटना को अंजाम देने से पहले वह अपने घर में अकेले यही वीडियो देख रहा था। इसके बाद वह बच्ची के पास गया और उसे मामा के घर से बुलाकर काजू-बादाम खिलाने का प्रलोभन देकर अपने कमरे में ले गया।
रिश्तों को भुलाकर खुद को मामा बुलाने वाली मासूम से न सिर्फ गलत काम किया बल्कि मुंह दबाकर उसकी आवाज को हमेशा के लिए शांत कर दिया ताकि उसकी इस शर्मनाक हरकत के बारे में दूसरों को न पता चले। मगर अपने मंसूबों में वह कामयाब नहीं हो पाया। बच्ची का शव उसकी नापाक हरकत की गवाही साफ दे रहा था।
बच्चों को कैसे बचाएं?
बच्चों से होने वाली ऐसी अधिकांश घटनाओं में करीबी ही सामने आता है। चाहे वह पड़ोसी हो, शिक्षक हो, रिश्तेदार, माता-पिता का दोस्त या पड़ोसी। जिला एमएमजी अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉ. अनिल कुमार विश्वकर्मा का कहना है कि बच्चों को रिश्तेदारी में जाने से तो नहीं रोक सकते।
तेजी से बदलते समाज में बच्चों को यौन शोषण से बचाना बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। इसीलिए बच्चों को सही गलत के बारे में ढंग से बताना जरूरी हो गया है।
शिक्षा नीति में भी यह प्रविधान किया जा रहा है कि उन्हें गुड व बैड टच की पहचान करना सिखाएं। माता-पिता उनकी बात सही तरीके से सुनें और वे क्या बता रहे हैं, इसको लेकर भी स्पष्ट रहें।
बच्चे को ऐसे उबारें
यह एक भावनात्मक हादसा होता है, जो शारीरिक हादसे से कहीं अधिक खतरनाक होता है। शारीरिक हादसे से दवाइयां उबार लेती हैं। इसीलिए ऐसी स्थिति का सामना करके निकले बच्चे को तुरंत समझाने न लगें।
यह हक हमें तब तक नहीं है, जब तक हम उसे सुन न लें। इनर हीलिंग उसके मन की बात पूरी तरह से बोलने से होगी। लोग कहते हैं कि इसके बारे में मत सोच, दिमाग से निकाल दे।
यह रवैया गलत है। दिमाग से वह चीज तब निकलेगी जब अंदर का गुबार बाहर आएगा। यह बताने की कोशिश करें कि वे ही आपके लिए महत्वपूर्ण हैं और आप उन्हें बोलने का पूरा मौका देते हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments