अगर आपने ध्यान दिया होगा तो पाया होग कि एपल हर साल अपने यूजर्स के लिए एक नया आईफोन लाता है। इस साल यूजर्स को iPhone 15 Series का तोहफा मिला है।

इससे पहले साल iPhone 14 Series को लाया गया था। क्या आपके जेहन में भी कभी सवाल आया कि एपल हर साल नया फोन क्यों लाता है? ठीक यही सवाल जब एपल सीईओ टिम कुक से भी पूछा गया, जिसका जवाब कुक ने दिया।

टिम कुक ने कही ये बात

कुक ने कहा कि बहुत से यूजर्स के लिए हर साल एक नए फोन की जरूरत होती है, ऐसे में एपल के साथ यूजर्स की यह जरूरत हर साल एक नए बदलाव के साथ पूरी होती है। इसके अलावा, यूजर्स के पास पुराना आईफोन एक्सचेंज ऑफर के साथ लौटाने का भी ऑप्शन होता है।

ऐसे बहुत से यूजर्स हैं जो पुराना आईफोन इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में नए आईफोन खरीदने वालों के साथ दूसरे यूजर्स की यह विश भी पूरी हो जाती है। इतना ही नहीं, वे पुराने आईफोन जिनका कि इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है यानी जो वर्किंग कंडीशन में नहीं हैं, उनका भी कंपनी इस्तेमाल करती है।

कबाड़ नहीं है पुराने आईफोन

एपल पुराने आईफोन को भी कबाड़ नहीं मानता। कुक ने कहा कि पुराने आईफोन के पार्ट्स का दोबारा इस्तेमाल किया जाता है। पुराने आईफोन के ही कुछ पार्ट्स को नए आईफोन बनाने में इस्तेमाल किया जाता है।

एनवायरमेंट को नहीं पहुंचता नुकसान

दरअसल, कंपनी 2030 तक पूरी तरह से कार्बन न्यूट्रल होने का लक्ष्य पर काम कर रही है। इसी साल लॉन्च किए गए नए एपल वॉच 100% पूरी तरह से कार्बन न्यूट्रल प्रोडक्ट हैं।

इसी कड़ी में कंपनी कुक का कहना है कि नए आईफोन बनाने से एनवायरमेंट को कोई नुकसान नहीं पहुंच रहा। 2030 तक आईफोन भी पूरी तरह से कार्बन न्यूट्रल हो जाएंगे, इसके लिए कंपनी काम कर रही है।





0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement