NOI meerut : अफगानिस्तान में भारत जैसी मजबूत सरकार बने तो तालिबान का फन कुचला जा सकता है। जिस तरह से अफगान सेना ने आतंकियों के सामने आत्मसमर्पण किया है, वह कायराना है। अफगानी नागरिक मानों बेसहारा हो गए हैं। यह बातें मोदीपुरम स्थित कृषि विवि में अध्ययनरत अफगानी छात्रों ने कही। उन्होंने बताया कि विवि से डिग्री लेने के बाद भी उनका भविष्य अंधकार में है। अफगानिस्तान में रह रहे इनके स्वजन सुरक्षित तो हैं, मगर उन इलाकों में कई दिन से इंटरनेट सेवा बंद है। पांचों अफगानी छात्रों ने भारत सरकार से मांग की है कि उन्हें डिग्री पूरी होने पर भारत में रहने के लिए स्टे वीजा दिया जाए। साथ ही अफगानिस्तान में रह रहे उनके स्वजन को भी स्टे वीजा दिलाकर भारत बुलाया जाए।

पांच अफगानी छात्र पढ़ रहे, दो घर लौटे: कृषि विवि में सात अफगानी छात्र अध्ययनरत थे। इनमें से एमएससी हार्टिकल्चर का छात्र शरीफुल्ला रहीमी और एमएससी एग्रीकल्चर का छात्र अलमास अमीरी डिग्री लेने के बाद दो सप्ताह पूर्व अफगानिस्तान लौट गए थे। पीजी द्वितीय वर्ष के छात्र फरुद्दीन साहिबजादा, नजीबुल्ला, तौरेइलाही बजावरी और इत्तेहाद जमां के अलावा पीएचडी प्रथम वर्ष का छात्र अली सीना अभी अध्ययनरत हैं। अफगान से भारत में दस हजार विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। हिमाचल प्रदेश के कृषि विवि में अध्ययनरत छात्र अबूजर रोशन इन अफगानी छात्रों के नेता हैं। उनकी समस्याएं उठाते रहते हैं।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement