95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट के दिशा निर्देश में 95 बटालियन एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास तथा नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान  में स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था गंगा जी  को स्वच्छ एवं अविरल बनाए रखना तथा दर्शनार्थियों और नागरिकों पुजारियों को  जागरूक करना तथा साथ में गंगा हरितिमा अभियान के ब्रांड एंबेसडर अनिल कुमार सिंह के ग्रीन गंगा क्लीन गंगा के तहत आज  दशाश्वमेध घाट से लेकर ललिता घाट तक स्वच्छता अभियान चलाकर नाविकों मल्लाहों दुकान दारो एवं पर्यटकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया 


जिसमें मुख्य रुप से 95 बटालियन सीआरपीएफ,सृजन सामाजिक विकास न्यास ,नगर निगम एवं गंगा समग्र ने मिलकर 95बटालियन के कमांडेंट अनिल कुमार बृक्ष के मार्गदर्शन में सी आरपीएफ के निरीक्षक दिनेश यादव, प्रवीन सिहं, राजकुमार , सुबेदार सिंह, कपिंजल यादव एवं तमाम जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया आज पांचवें दिन   दशाश्वमेध घाट  से लेकर ललिता घाट तक स्वच्छता करा कर जागरुकता अभियान चलाया गया जिसमें नगर निगम के इन्स्पेक्टर प्रदीप कुमार वर्मा जी की पूरी टीम  ने पूरी सिद्त के साथ कार्य किया जिसके लिए सभी बधाई के पात्र है शपथ सौरभ सिंह पटेल गंगा समग्र के संयोजक ने दिलाया।


0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement