Pampore Encounter: पांपोर मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दोनों आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
पुलिस ने बताया कि पांपोर के खिरयु इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना उन्हें वीरवार देर रात को मिली थी। पुलिस के एसओजी केे जवान, सेना व सीआरपीएफ के संयुक्त दल के साथ इलाके में पहुंचे और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी। शुक्रवार सुबह जब वे अपने तलाशी अभियान को आगे बढ़ाते हुए खिरयु के एक मुहल्ले में पहुंचे तो वहां छिपे आतंकियों उन्हें नजदीक आता देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलाें ने भी तुरंत मोर्चा संभालते हुए पहले तो आतंकियों काे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु जब वे नहीं माने तो उन्होंने भी जवाब में फायरिंग की।
One unidentified terrorist neutralised in an encounter at Khrew, Pampore area of Awantipora. Operation is in progress. Details awaited: Jammu & Kashmir Police
आतंकी मौका पाकर वहां से फरार न हो जाएं इसकेे चलते सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकड़ियों को मुठभेड़ स्थल पर बुला लिया गया। एक आतंकी के मारे जाने केे बाद सुरक्षाबल दूसरे आतंकी को बार-बार आत्मसमर्पण करने के लिए कह रहे हैं परंतु दोनों ओर से गोलीबारी का सिलसिला जारी है। सुबह पौने दस बजे के करीब सुरक्षाबलाें ने दूसरे आतंकी को भी मार गिराया। मारे गए दोनों आतंकियों की फिलहाल पहचान जाहिर नहीं की गई है परंतु वे स्थानीय बताए जा रहे हैं। सुरक्षाबलों ने फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रखा है। दोनों आतंकियों के शवों को अपने कब्जे में लेते हुए सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ से हथियार व गोलाबारूद भी बरामद किए हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments