Lok Sabha Election 2024: 30 मिनट में CPI की 3 सीटों पर बड़ा फैसला, Nitish Kumar और डी राजा के बीच हुई ये 'डील'
राज्य ब्यूरो, पटना NOI : आईएनडीआईए में सीट शेयरिंग का मामला फंसा देख भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बेगूसराय, बांका और मधुबनी सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
उनके मुताबिक पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा ने इसकी जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को मुलाकात के दौरान दे दी है। वैसे तीन लोकसभा सीटों से उम्मीदवार उतारने का फैसला डी. राजा की मौजूदगी में आयोजित राज्य सचिवमंडल की बैठक में लिया गया है।
उन्होंने कहा कि महागठबंधन के सभी घटक दलों से सकारात्मक, सहयोगात्मक और लचीला रुख अपनाते हुए सम्मानजनक समझौता करने की आवश्यकता है। भाकपा राज्य इकाई ने भाजपा-आरएसएस को हराने के लिए ही तीन सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। ऐसे तो दर्जन भर सीटों पर हमारी पार्टी चुनाव लड़ने पर सैद्धंतिक सहमति दी थी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments