स्कूल में बच्चों के मुफ्त दाखिले के लिए हर ब्लॉक में बनाया जाएगा नोडल अधिकारी, इस तारीख से शुरू होगा आवेदन
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्चों के मुफ्त दाखिले की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू होगी। चार चरणों में यह प्रक्रिया सात जुलाई तक चलेगी। मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर जिलों में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई।
अनिवार्य रूप से एक शिक्षाधिकारी को हर ब्लाक में नोडल अधिकारी बनाया जाएगा। वहीं जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, खंड विकास और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। उप शिक्षा निदेशक (समग्र शिक्षा) डा. मुकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक बच्चों का निजी स्कूलों में प्रवेश कराया जाएगा।
राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) व राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के स्वयंसेवकों की मदद लेकर हेल्प डेस्क चलाई जाए। यहां ऐसे अभिभावक जो आनलाइन आवेदन करने में सक्षम नहीं हैं, उनकी मदद की जाए।
होर्डिंग लगाकर, पंपलेट्स बांटकर व प्रचार वाहन के माध्यम से अभिभावकों को जानकारी दी जाएगी। अभी तक 56 हजार निजी स्कूलों की मैपिंग की जा चुकी है और 5.25 लाख सीटें हैं।
आरटीई के तहत कक्षा एक व प्री-प्राइमरी क्लास में प्रवेश के लिए अधिक से अधिक आवेदन कराने पर जोर दिया जा रहा है। बीते शैक्षिक सत्र में 98 हजार बच्चों का निश्शुल्क दाखिला कराया गया था। वेबसाइट https://rte25.upsdc.gov.in के माध्यम से आनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments