Train Cancel: अयोध्या रूट की सात और ट्रेनें रद्द, तीन का बदलेगा रूट; कहीं आपकी ट्रेन भी तो नहीं हुई कैंसिल?
इसके अलावा, गोरखपुर से 17 से 22 जनवरी तक चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस निरस्त होगी। ऐशबाग से 16 से 22 जनवरी तक 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस का संचालन नहीं होगा। गोमतीनगर से 16 से 22 जनवरी तक चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस निरस्त होगी।
छपरा कचहरी से 15 से 22 जनवरी तक चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस नहीं चलेगी। मंगलवार को 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-ऐशबाग-मानकनगर होकर रवाना हुई। वहीं 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस भी इसी रास्ते संचालित हुई।
निरस्तीकरण और मार्ग परिवर्तन बढ़ा
रेलवे ने लखनऊ-अयोध्या स्पेशल ट्रेन का दोनों दिशाओं का निरस्तीकरण 24 जनवरी तक बढ़ा दिया है। पहले इस ट्रेन को 16 से 22 जनवरी तक निरस्त किया गया था। इसके अलावा अब ट्रेन नंबर 13009/10 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस, 13307/08 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस, 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 23 और 24 जनवरी को लखनऊ रेल मंडल के वाराणसी स्टेशन पहुंचकर मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ जंक्शन के रास्ते चलेगी।
वहीं, 18103 टाटानगर-अमृतसर जलियावाला बाग एक्सप्रेस, 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस 23 जनवरी को और भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस 24 जनवरी को बदले रूट मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ जंक्शन होकर चलेगी। आनंद विहार-अयोध्या कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस 23 जनवरी को, गरीब नवाज एक्सप्रेस 23 व 24 और स्पेशल साबरमती स्पेशल 23 जनवरी को सुलतानपुर होकर चलेगी।
दिल्ली आजमगढ़ कैफियात एक्सप्रेस 20 जनवरी तक, कोटा-पटना एक्सप्रेस 19 और 20 जनवरी, मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस 24 जनवरी, रक्सौल-दिल्ली सदभावना एक्सप्रेस 19 और दिल्ली-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस 18 जनवरी, मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस 21 जनवरी को सुलतानपुर होकर चलेगी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments