लखनऊ NOI : प्रदेश सरकार ने लखनऊ जोन आठ में गृहकर निर्धारण में गड़बड़ी के मामले में तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इसमें एक कर अधीक्षक और दो राजस्व निरीक्षक हैं। इसमें से कर अधीक्षक राम सागर कुशवाहा और राजस्व निरीक्षक सौरभ त्रिपाठी इस समय कानपुर नगर निगम में तैनात है।नगरीय निकाय निदेशक नितिन बंसल ने इनके निलंबन का आदेश जारी कर दिया है।
नगर आयुक्त लखनऊ ने निदेशालय को दिसंबर में शिकायत की थी जिसके आधार पर संयुक्त नगर आयुक्त लखनऊ के अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई गई थी। जांच के दौरान समिति ने शिकायतों को सही पाया। इसमें लखनऊ में भवन संख्या 591/103 के शेष भाग 591 ए /103 के कर निर्धारण में अनियमितता बरती गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर निदेशक ने राम सागर कुशवाहा को निलंबित कर दिया। इन्हें नगर आयुक्त कानपुर से संबद्ध कर दिया गया है।

राजस्व निरीक्षक शि‍प्रा स‍िंह और सौरभ त्र‍िपाठी भी सस्‍पेंड 

इनके साथ राजस्व निरीक्षक शिप्रा सिंह व राजस्व निरीक्षक सौरभ त्रिपाठी को भी निलंबित कर दिया गया है। शिप्रा को लखनऊ में नगर आयुक्त कार्यालय के साथ संबद्ध कर दिया गया है। सौरभ इस समय कानपुर में तैनात हैं। इस मामले की विभागीय कार्रवाई के लिए नगरीय निकाय निदेशालय के वित्त एवं लेखाधिकारी को जांच अधिकारी बनाया गया है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement