NOI कानपुर। अपना कानपुर अब सोलर सिटी बनने जा रहा है। प्रदेश सरकार ने अयोध्या के साथ ही कानपुर को भी सोलर सिटी बनाने का फैसला किया है। इसके तहत शहर में सौर ऊर्जा संचालित स्ट्रीट लाइट और हाइमास्ट लाइटें लगाई जाएंगी। शहर के पांच पार्कों में सौर वृक्ष भी लगाए जाएंगे जो सौर ऊर्जा प्रयोग के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इसी महीने के अंत तक शहर में हर घर सोलर योजना की भी शुरुआत की जाएगी।
जीवाश्म ईंधन प्रयोग के बजाय वैकल्पिक व नवीकरणीय ऊर्जा प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने अपनी पंचवर्षीय योजना में प्रदेश को 200 करोड़ रुपये का फंड स्वीकृत किया है। इसके तहत कानपुर को आठ करोड़ रुपये से अधिक धनराशि का आवंटन किया गया है।

सौर ऊर्जा सिटी के लिए कानपुर का चयन

अभी तक विशेष प्रोजेक्ट के तहत वाराणसी में सौर ऊर्जा विकास योजना का संचालन किया जा रहा है लेकिन पहली बार प्रदेश सरकार ने जिन शहरों का चयन सौर ऊर्जा सिटी के लिए किया है उसमें कानपुर का दूसरा नंबर है।

सौर ऊर्जा के तौर पर शहर को विकसित करने की दिशा में काम भी शुरू हो गया है। नगर निगम को इसका नोडल विभाग बनाया गया है। इस योजना के तहत शहर के कुल बिजली उपभोग के दसवें हिस्से को सौर ऊर्जा से उत्पादित किया जाना है। शहर में होंगे ये काम प्रदेश सरकार से मिली आठ करोड़ की धनराशि से शहर में सौर ऊर्जा संचालित 1600 स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी।

नौ मीटर ऊंचाई वाली 100 हाइमास्ट और सात मीटर ऊंचाई वाली 170 हाइमास्ट लाइट लगाई जाएंगी। नौ मीटर ऊंचाई के हाइमास्ट को हेरिटेज साइट यानी विरासत वाले दर्शनीय स्थलों के पास लगाया जाएगा। साथ ही शहर के पांच प्रमुख पार्कों में सौर ऊर्जा वृक्ष लगाए जाएंगे, जिससे पार्कों में पहुंचने वाले सौर ऊर्जा प्रकाश को देखकर इसे अपने घरों में प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित हों।

जनवरी में ही पूरा होगा पहले चरण का काम

पहले चरण के काम को जनवरी में पूरा करने का लक्ष्य है। इसके बाद सौर ऊर्जा विभाग की टीम हर घर सोलर योजना के तहत इसी महीने के अंतिम सप्ताह से हर मोहल्ले व क्षेत्र में शिविर लगाकर लोगों को सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने और छूट योजनाओं की जानकारी भी देगी।

सौर ऊर्जा प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार ने कानपुर का चयन सोलर सिटी परियोजना में किया है। इसके तहत शहर में स्ट्रीट लाइट, हाईमास्ट लाइट और सौर ऊर्जा वृक्ष की स्थापना की जाएगी। पूरा कार्य नगर निगम की ओर से कराया जाएगा। -आनंद दीक्षित, परियोजना अधिकारी नेडा

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement