NOI नई दिल्ली। पेटीएम बीते कुछ दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई, जिसमें पता चला कि पेटीएम पर ED की कार्रवाई होने की आशंका है। मगर अब पेटीएम के राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने इस बात से इंकार कर दिया है।
मल्होत्रा ने बताया कि पेटीएम के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच नहीं चल रही है न तो किसी भी कानून प्रवर्तन एजेंसी ने फिनटेक कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की है। आपको बताते चले कि ये बात तब सामने आई जब मीडिया रिपोर्टों में पेटीएम के मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने की बात कही गई है।

मनी-लॉन्ड्रिंग में नहीं शामिल है कंपनी

  • राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर कोई कार्रवाई करनी होगी तो कानून प्रवर्तन एजेंसियां करेंगी। फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है।
  •   आपको बता दें कि पेटीएम ने खुद एक एक्सचेंज फाइलिंग में इस मामले को संबोधित किया और मनी-लॉन्ड्रिंग में भागीदारी से इनकार किया है।
  • इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि हम भारतीय कानूनों का पालन करते हैं और नियामक आदेशों को गंभीरता से लेते हैं।

    नहीं  हो रही ED की जांच

    • कंपनी ने इस फाइलिंग में स्पष्ट किया गया कि न तो कंपनी और न ही इसके सीईओ मनी लॉन्ड्रिंग के लिए ED की जांच के दायरे में हैं।
    • इसने अपने प्लेटफॉर्म पर कुछ व्यापारियों/उपयोगकर्ताओं से पिछली पूछताछ को स्वीकार किया और ऐसी जांच के दौरान अधिकारियों के साथ सहयोग पर जोर दिया।
    • आपको बता दें कि हाल ही में RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक के कुछ सर्विसेज के प्रतिबंध लगा सकते हैं। 
    • इसके अलावा कंपनी ने ये बात भी कही कि 29 फरवरी के बाद भी पेटीएम ऐप लगातार काम किया है। 

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement