NOI LUCKNOW - पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को अनुदान पर उपलब्ध कराए जा रहे सोलर पंप के नाम पर कृषकों को ठगने की कोशिश की जा रही है। फर्जी कॉल के जरिए किसानों काे बताया जा रहा है कि वे अपना अंशदान किस्तों में जमा कर सकते हैं, फिलहाल इतनी धनराशि जमा कर दें। 
कुछ फोन काल पर सोलर पंप का टोकन कंफर्म करने के लिए राशि की मांग भी की जा रही है। इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए नंबर भी जारी किए गए हैं। कृषि विभाग ने किसानों को इस तरह की धोखाधड़ी से सावधान रहने की नसीहत दी है।
पीएम कुसुम योजना के नोडल अधिकारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि किसानों को विभिन्न नंबरों से फोन कर गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने विशेष रूप से दो मोबाइल नंबर (7290912735, 7037767569) भी जारी किए हैं, जिससे किसानों को फर्जी फोन किए जा रहे हैं। 

सुरेश सिंह ने स्पष्ट किया है कि सोलर पंप के लिए किसानों का चयन और टोकन पुष्ट करने की ऑनलाइन व्यवस्था है, जो पूरी तरह से पारदर्शी है। टोकन कंफर्म करने के बाद कृषि विभाग के पोर्टल पर किसानों के पंजीकृत फोन नंबर पर मैसेज भेजा जाता है। 

सोलर पंप के लिए आवेदन करने वाले किसान विभागीय पोर्टल (upagriculture.up.gov.in) पर जाकर इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि उनका टोकन कंफर्म हुआ है कि नहीं। विभागीय वेबसाइट पर भी इस फर्जी कॉल से किसानों को सावधान रहने की नसीहत दी जा रही है। 

किसानों को इस तरह की फर्जी कॉल से सावधान रहना चाहिए, यह पूरी तरह से धोखाधड़ी है। उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि वे अपने जिले के उप कृषि निदेशक से इस संबंध में संपर्क कर स्थिति स्पष्ट कर सकते हैं। 

बता दें कि पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को सोलर सिंचाई पंप के लिए 60 प्रतिशत का अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement