जिला प्रशासन की उदासीनता के चलते आए दिन ग्रामवाशी हो रहे चोटिल
अम्बेडकरनगर, 09 फरवरी। जिला प्रशासन अम्बेडकरनगर की उदासीनता के चलते लगभग दो वर्षों से एक सड़क इस तरह पड़ी है जिसमे प्रतिदिन किसी न किसी तरह की दुर्घटना से लोगों को गुजरना पड़ता है। जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं वहीं जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि (प्रधान) भी कोई न कोई गोलमोल बात बताकर अपना पड़ला झाड़ ले रहे हैं।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहाँ प्रदेश को गड्ढामुक्त बनाने के लिए हर भरकस प्रयास कर रही है वहीं जनपदों में बैठे जिम्मेदार उनकी इस सोंच पर पतीला लगा रहे हैं। अम्बेडकरनगर जनपद के ग्राम- आलापुर, ग्राम पंचायत - सैदपुर रशीदपुर , थाना व तहसील - आलापुर के रहने वाले ओमप्रकाश शुक्ला ने कई बार बसखारी - जहांगीरगंज मार्ग से सटे हुए एक खडंजे जो कि आलापुर गांव में लगभग 30 परिवारों के आवागमन का एक मात्र मार्ग है की शिकायत लगातार जिला प्रशासन से व् जिम्मेदार अधिकारीयों से की, की विगत कई वर्षों से यह सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त पड़ी है। विगत 6 माह पूर्व खड़ंजे पर सीमेंट निर्मित ईंट बिछाने का कार्य ग्राम प्रधान निकेश कन्नौजिया द्वारा प्रारंभ कराया गया था। परंतु किन्हीं कारणों से कार्य अवरूद्ध हो गया है। शेष मार्ग की ईट उखड़े हुए है जिससे आए दिन ग्रामवाशी चोटिल होते रहते हैं। रोड को सही कराने के संबंध में ग्राम प्रधान से पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है। वहीं ग्राम सचिव जगदीश यादव को फोन काल और व्हाट्सएप के माध्यम से भी संपर्क करने की भी कोशिश किया जाता है पर ग्राम सचिव महोदय कोई जवाब नही देते हैं। इस तरह की उदासीनता और कार्य की अनदेखी सरकार के सपनों में पतीला लगाने का कार्य कर रही है। देखने वाली बात यह होगी की आने वाले समय में कब इस समस्या से ग्रामवासियों को निजाद मिलेगा।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments