यूपी के इन सात जिलों में बढ़ेंगी खेल सुविधाएं, योगी सरकार बनाने जा रही है मिनी स्टेडियम; ओपन जिम का भी होगा निर्माण
20 जिले किए गए चिह्नित
प्रदेश में ऐसे 20 जिले चिह्नित किये गए हैं जिनमें से बजट की उपलब्धता के आधार पर सात जिलों में पहले स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। अनुसूचित जाति में शामिल कोल जाति को प्रदेश में अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलाने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग विस्तृत अध्ययन करा रहा है। इस बारे में सपा विधायक अनिल विधायक की ओर से सवाल किए जाने पर यह जानकारी समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के प्रस्ताव पर किसी जाति को अनुसूचित जाति/जनजाति में शामिल करने का अधिकार केंद्र सरकार के पास है।
कोल जाति का कराया जा रहा है अध्ययन
कोल जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए अब तक केंद्र सरकार को सात बार प्रस्ताव भेजा जा चुका है और हर बार केंद्र ने प्रस्ताव को वापस लौटा दिया है। इसलिए सरकार आदिम प्रवृत्ति, भिन्न संस्कृति व अन्य समुदायों से संपर्क में संकोच और भौगोलिक अलगाव जैसी पिछड़ेपन की विशिष्टताओं के आधार पर कोल जाति का विस्तृत अध्ययन करा रहा है ताकि केंद्र को एक सुविचारित और तथ्यपरक प्रस्ताव भेजा जा सके जिसे लौटाया नहीं जाए।
संन्यासी का कमंडल खाली नहीं रखेंगे : खन्ना
अपने विधानसभा क्षेत्र में स्टेडियम निर्माण की मांग करते हुए भगवाधारी स्वामी ओमवेश ने कहा कि वह संत-संन्यासी हैं। यह भी कहा कि मुख्यमंत्री उनसे बहुत प्यार करते हैं। बड़ों की बात मानने से पुण्य मिलता है। उन्होंने सरकार से गुहार लगाई कि मेरे कमंडल को खाली नहीं रहने देना? इस पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि आपके यहां भी स्टेडियम बनेगा लेकिन अभी नहीं। हम आपका कमंडल खाली नहीं रखेंगे।
21.29 लाख करोड़ की 536 इकाइयों में उत्पादन शुरू
राजधानी में फरवरी 2018 में आयोजित यूपी इन्वेस्टर्स समिट में प्राप्त निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के क्रम में जून 2022 में आयोजित तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्राप्त 1406 प्रस्तावों के सापेक्ष 536 औद्योगिक इकाइयों में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो गया है। गुरुवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सपा सदस्य सचिन यादव और डा.रागिनी सोनकर के प्रश्नों के जवाब में यह जानकारी दी। सुरेश कुमार ने बताया कि वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करने वाली इन 536 इकाइयों में कुल 1,29,372 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। इन इकाइयों के माध्यम से 3,31,767 लोगों को रोजगार मिला है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments