NOI गोण्डा, 09 फरवरी । सरकार लगातार ग्रामीण इलाकों में हर घर नल योजना के तहत सबको जल देने का काम कर रही है। उसके लिये ग्रामीण इलाकों में पानी की लाइन बिछाई जा रही है। जिसको लेकर गाँव की सड़कों के बीच से उसकी खुदाई करके उस लाइन को बिछाया जाता है। वहीँ कहीं-कहीं तो उसे ठेकेदार पूरा कर देते हैं पर कई जगह उसकी खुदाई करके मिट्टी डालकर ही छोड़ देते हैं। जिसकी वजह से ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

उत्तर प्रदेश के गोण्डा जनपद की कर्नलगंज तहसील इलाके के हलधरमऊ ब्लॉक के ग्राम गद्दौपुर पूरे छिटुवापुर गांव में बीते दो वर्षों से सड़कों की खुदाई करके उसको इसी तरह छोड़ दिया गया है। दरसल गाँव में पानी पहुंचाने के लिए उसकी पाइप लाइन को बिछाया गया था। पर इसमें कार्य करने वाले ठेकेदार की उदासीनता और वहां के जिम्मेदार अधिकारी की लापरवाही के चलते दो वर्षों से सड़क खंडहर बन गई है। बरसात के मौसम में यहाँ लोगों को निकलना मुश्किल होता है वहीँ कई ग्रामीण इसकी चपेट में आकर चोटिल भी हो जाते हैं। ग्रामीणों ने इस समस्या को कई बार जिम्मेदार अधिकारीयों को बताया है पर अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है। देखने वाली बात यह होगी कई क्षेत्रों में नंबर एक बना हुआ ग्राम विकास विभाग इस ओर ध्यान देते हुए इस समस्या का समाधान कर सकेगा।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement