Bijli Bill: यहां तो बिजली कनेक्शन से पहले पहुंच गया बिजली बिल, विरोध करने पर मिल रहीं धमकियां
अंबेडकर नगर विश्वविद्यालय बिजली घर से पोषित बिजनौर के कटरा मुहल्ला में इस्लामुन निशा ने पीएम आवास के अंतर्गत मकान बनवाया। बिजली कनेक्शन लेने गई तो अभियंताओं ने महीनों टरकाया, फिर लाइन चार्ज, मीटर कास्ट, केबल सहित कई अन्य चीजों का बिल बनाया और प्रार्थना संख्या नंबर 10112487600 पर 2.54 लाख जमा करा लिए।
पीड़ित महिला अपने बेटे के साथ महीनों चक्कर लगाती रही, पानी के लिए पड़ोसियों पर निर्भर रही, लेकिन अभियंता का मन नहीं पसीजा। हर बार आज कल करते और दबी जुबान में पैसा बढ़ने की बात करते। चंद दिन पहले जेई नितिन द्वारा गलत तरीके से सीलिंग सर्टिफिकेट अपलोड का मामला आया और निलंबित कर दिया गया। इससे सबक लेते हुए इस्लामुन निशा के घर पर मीटर लगवा दिया गया।
काबिल अभियंताओं ने जो मीटर लगाया, उसका सीरियल नंबर 11332230 है और घर पर लगे मीटर का सीरियल नंबर 1699808 है। यही नहीं जो 4,453 रुपये का बिल भेजा गया है, उसकी खाता संख्या 8624357774 है। सूत्र बताते हैं कि लाइन बनने से पहले सीलिंग सर्टिफिकेट अपलोड करते हुए बिल जनरेट कर देना गंभीर अपराध है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments