नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के स्टॉक में तेजी जारी है। बता दें कि भारतीय शेयर बाजार में वह पहली कंपनी है जिसका एम-कैप 20 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
कंपनी के शेयर बीएसई पर 1.89 फीसदी की तेजी के साथ 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। खबर लिखते वक्त रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 45.30 अंक की तेजी के साथ 2,950.00 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।

पिछले दो सप्ताह से शेयर में तेजी

पिछले दो कारोबारी हफ्तों से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। इस तेजी के बाद कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 1 लाख करोड़ रुपये बढ़ गए हैं। वहीं, 29 जनवरी 2024 को कंपनी का एम-काप 19 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया था। इस कारोबारी साल में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में लगभग 14 फीसदी की तेजी आई है।

बता दें कि वर्ष 2005 में रिलायंस इंडस्ट्रीज का एम-कैप 1 लाख करोड़ रुपये हो गया था। वहीं 2019 में आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 10 लाख करोड़ रुपये हो गए थे।

20 लाख करोड़ रुपये के बाजार मूल्यांकन के साथ अब रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की टॉप फर्म बन गई है। वहीं, दूसरे नंबर पर टीसीएस (TCS) है। इसका बाजार पूंजीकरण 15 लाख करोड़ रुपये था। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का एम-कैप 10.5 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement