NOI लखनऊ। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित जीबीसी 4.0 में मंगलवार को तीन विशेष सम्मेलनों का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल विदेशी निवेश के लिए उत्तर प्रदेश एक उभरता गंतव्य विषय पर होने वाले सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे।
इस सम्मेलन में विदेशी निवेश की संभावनाओं को तलाशा जाएगा। साथ ही विदेशी निवेश को लेकर केंद्र सरकार की योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा होगी। योगी जीबीसी के दूसरे सत्र में एआई सम्मेलन में भी शामिल होंगे।

एआई के क्षेत्र में निवेश पर जोर

उप्र सरकार में एआई के क्षेत्र में आने वाले निवेश को प्रोत्साहित किया जा रहा है। दोनों सम्मेलनों में निवेशकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। तीसरा सम्मेलन कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी विषय पर रखा गया है। इनमें भी सरकार की प्रतिनिधि भाग लेंगे।

यूपी में उमड़े निवेशक

लखनऊ रामलला के भव्य, नव्य और दिव्य मंदिर में विराजने के साथ ही रामनगरी के साथ ही पूरे अवध की आर्थिकी भी परिवर्तित हो गई है। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में भी देखें तो अवध के जिलों के प्रति निवेशकों में खास उत्साह दिखा। अयोध्या, गोंडा, अंबेडकरनगर और बाराबंकी के निवेश प्रस्ताव की बात करें तो इन्हीं तीन जिलों में 26 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव आए हैं। इसमें लखनऊ के 32 हजार करोड़ को मिला लें तो यह आंकड़ा 58 हजार करोड़ होता है। अकेले रामनगरी में कुल 192 इकाइयां 10 हजार 155.79 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव लेकर आई, इसमें 19 हजार 854 रोजगार सृजन होगा।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement