यूपी के 40 से अधिक जिलों में अगले दो दिन तक बरसात का अलर्ट, बारिश और ओले ने लौटाई ठंडक, ये है IMD का अपडेट
अगले दो दिनों में बरसात के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी समेत करीब 40 से अधिक जिलों में अगले दो दिन बरसात होने के आसार हैं। साथ ही करीब 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चलेगी। कुछ इलाकों में वज्रपात ओलावृष्टि के भी पूर्वानुमान है।
आगरा में रात में बदला मौसम का मिजाज
आगरा। दिन में तेज धूप से पसीना छूटने के बाद मंगलवार रात को मौसम का मिजाज बदल गया, आंधी चलने के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई। बादलों की गरज चमक के साथ शहर के साथ ही देहात में तेज बारिश और ओले पड़े। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को भी ओलावृष्टि हो सकती है। गुरुवार को भी बारिश का पूर्वानुमान है। मंगलवार शाम साढ़े छह बजे के बाद मौसम बदल गया, तेज हवा चलने के साथ ताजगंज क्षेत्र में बूंदाबांदी शुरू हो गई। सात बजे के बाद आंधी चलने लगी, गरज चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई।
ओले भी गिरे
रात साढ़े आठ बजे सिकंदरा, आवास विकास कालोनी, भगवान टाकीज, एमजी रोड सहित कई क्षेत्रों में ओले पड़े। पांच से 10 मिनट तक कई क्षेत्रों में ओले पड़े। कमला नगर, बल्केश्वर सहित कई क्षेत्रों में 20 से 30 मिनट तक तेज बारिश हुई। बारिश और ओले से हवा में ठंडक महसूस होने लगी, रात में तेज हवा चली।
उमस ने किया बेहाल
दिन में तेज धूप के बाद रात को ओले पड़ने से भी उमस कम नहीं हुई। रात को घरों के अंदर लोगों को पसीना आने लगा, पंखा चलाने पड़े। उमस बढ़ने से लोगों को परेशानी हुई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, कुछ दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा।
मौसम बदलने से वायरल संक्रमण का बढ़ा खतरा
दिन में तेज धूप और रात में बारिश हुई। मौसम का मिजाज बदलने से वायरल संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। एसएन मेडिकल कालेज के बाल रोग विभाग के अध्यक्ष डा नीरज यादव ने बताया कि तापमान में गिरावट आने और बारिश से वायरल संक्रमण तेजी से फैलेगा। इस मौसम में ठंडे पेय पदार्थ का सेवन ना करें। तेज बुखार आने के साथ सर्दी जुकाम और खांसी की समस्या हो सकती है। बच्चों को निमोनिया का खतरा है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments