NOI लखनऊ। राज्यसभा चुनाव से पहले सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अपने विधायकों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को यह आश्वासन दिया कि उनके सभी विधायकों के वोट बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशियों को मिलेंगे। इस मुलाकात के जरिये सुभासपा ने यह भी संदेश दिया कि उसके सभी विधायक एकजुट हैं।
दरअसल, राज्यसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दुल सपा यह दावा कर रही है कि सुभासपा के कुछ विधायक उसके पाले में हैं। राजभर की पार्टी के छह विधायक हैं इनमें से मऊ के विधायक अब्बास अंसारी जेल में हैं। शेष पांच विधायकों के साथ राजभर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंच गए।
मुलाकात के बाद राजभर ने इंटरनेट मीडिया एक्स में फोटो अपलोड करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक कर बातचीत की। इसमें विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में एकजुट होकर एनडीए प्रत्याशी को जिताने का निर्णय लिया है। राज्यसभा में सुभासपा पूरी तरह से एनडीए के साथ है।

26 को चुनाव का पूर्वाभ्यास करेगी बीजेपी

27 फरवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव में कोई चूक न हो जाए इसलिए बीजेपी अपने विधायकों को वोट देने का पूर्वाभ्यास कराएगी। लोकभवन में 26 फरवरी को एनडीए के घटक दलों के विधायकों को वोट देने का सलीका सिखाया जाएगा। राज्यसभा चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर को सौंपी गई है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement