यूपी में बनी बात, दिल्ली में भी सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय, पंजाब-हरियाणा के बाद बंगाल और महाराष्ट्र में पहुंचेगी इंडी गठबंधन की गाड़ी?
यूपी में बन गई बात
लोकसभा सीटों के लिहाज से सबसे बड़े राज्य यूपी में सपा और कांग्रेस के बीच आखिरकार गठबंधन हो ही गया। 80 सीटों में से कांग्रेस 17 पर चुनाव लड़ने के लिए राजी हो गई है। सपा ने अपने पास 62 सीटें रखी है, जबकि एक सीट पर आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को दी जा सकती है।
दिल्ली में 4-3 का फॉर्मूला तय
देश की राजधानी दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है। कहा जा रहा है कि दिल्ली की सात सीटों में से आम आदमी पार्टी चार पर, जबकि कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
गुजरात और हरियाणा में भी सीट बंटवारे पर अंतिम दौर की बातचीत चल रही है। गुजरात में कांग्रेस भरूच समेत दो सीटों आम आदमी पार्टी को दे सकती है। वहीं, हरियाणा में AAP को एक सीट देने की चर्चा चल रही है। पंजाब में दोनों दल एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। चंडीगढ़ में कांग्रेस AAP के उम्मीदवार का समर्थन कर सकती है।
बंगाल में फिर जगी उम्मीद
उधर, बंगाल में भी गठबंधन के लिए गुड न्यूज मिल सकती है। मुख्यमंत्री व टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी हों, लेकिन कांग्रेस अभी भी तृणमूल के साथ सीटों पर समझौते को लेकर आशावादी है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के सूत्रों ने बताया कि तृणमूल के साथ सीटों को लेकर बातचीत चल रही है। पिछले हफ्ते अंतिम बार बातचीत हुई थी। कांग्रेस टीएमसी से बंगाल में दो से अधिक सीटें चाहती है।
महाराष्ट्र में जल्द एलान संभव
महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर राहुल गांधी सक्रिय हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की है। सीटों का एलान जल्द हो सकता है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments