UP Police Paper: जांच कर रहे इंस्पेक्टर का दावा, दूसरी पाली में एक अभ्यर्थी के पास मिली थी पर्ची; लिखे थे सभी 150 सवालों के जवाब
राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में 113 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। दूसरे दिन 18 फरवरी को कृष्णानगर थाना क्षेत्र के सेंटर में दूसरे पाली की परीक्षा में पुलिस टीम ने सत्य अमन कुमार नाम के अभ्यर्थी के पास से एक चिट बरामद की थी, जिसमें 150 सवालों के जवाब थे। इस चिट के सभी सवाल प्रश्नोत्तर की कापी से मिल रहे थे।
मोहनलालगंज थाने में तैनात इंस्पेक्टर राम बाबू सिंह के मुताबिक 18 फरवरी को द्वितीय पाली की परीक्षा में उनकी ड्यूटी सिटी मार्डन एकेडमी अलीनगर सुनहरा में थी।
इसके अलावा जूनियर इंजीनियर सिंचाई विभाग स्टेटिक मैजिस्ट्रेट अम्बरीश कुमार वर्मा, जूनियर इंजीनियर पीडब्ल्यूडी, स्टेटिक मैजिस्ट्रेट सौरभ यादव समेत अन्य की ड्यूटी थी।
कमरा नंबर-24 निरीक्षक विश्नाथ सिंह और वंदना कनौजिया ने शाम करीब पांच बजे सूचना दी कि परीक्षार्थी सत्य अमन कुमार पर्ची से नकल कर ओएमआर सीट भर रहा है। उसके पास से मिली पर्ची के बारे में पूछने से बताया कि उसे 12 बजे के करीब उनके जानकार युवक नीरज ने उत्तर उसके वाट्सएप पर भेजे थे।
उसी को एक पर्ची में लिखकर नकल कर रहा था। 17 फरवरी को दूसरी पाली खत्म होते ही इंटरनेट मीडिया पर कई अभ्यर्थी और टीचर ने स्क्रीनशाट साझा कर दावा किया था कि पेपर लीक हो गया है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments