NOI लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले में इंस्पेक्टर राम बाबू सिंह की कृष्णा नगर कोतवाली में 19 फरवरी को दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बड़ा दावा सामने आया है। इंस्पेक्टर का दावा है दूसरी पाली का प्रश्नपत्र कि सुनियोजित तरीके से लीक किया गया है। डीसीपी दक्षिणी के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर विवेचना चल रही है।

राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में 113 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। दूसरे दिन 18 फरवरी को कृष्णानगर थाना क्षेत्र के सेंटर में दूसरे पाली की परीक्षा में पुलिस टीम ने सत्य अमन कुमार नाम के अभ्यर्थी के पास से एक चिट बरामद की थी, जिसमें 150 सवालों के जवाब थे। इस चिट के सभी सवाल प्रश्नोत्तर की कापी से मिल रहे थे।


मोहनलालगंज थाने में तैनात इंस्पेक्टर राम बाबू सिंह के मुताबिक 18 फरवरी को द्वितीय पाली की परीक्षा में उनकी ड्यूटी सिटी मार्डन एकेडमी अलीनगर सुनहरा में थी।

इसके अलावा जूनियर इंजीनियर सिंचाई विभाग स्टेटिक मैजिस्ट्रेट अम्बरीश कुमार वर्मा, जूनियर इंजीनियर पीडब्ल्यूडी, स्टेटिक मैजिस्ट्रेट सौरभ यादव समेत अन्य की ड्यूटी थी।

कमरा नंबर-24 निरीक्षक विश्नाथ सिंह और वंदना कनौजिया ने शाम करीब पांच बजे सूचना दी कि परीक्षार्थी सत्य अमन कुमार पर्ची से नकल कर ओएमआर सीट भर रहा है। उसके पास से मिली पर्ची के बारे में पूछने से बताया कि उसे 12 बजे के करीब उनके जानकार युवक नीरज ने उत्तर उसके वाट्सएप पर भेजे थे।

उसी को एक पर्ची में लिखकर नकल कर रहा था। 17 फरवरी को दूसरी पाली खत्म होते ही इंटरनेट मीडिया पर कई अभ्यर्थी और टीचर ने स्क्रीनशाट साझा कर दावा किया था कि पेपर लीक हो गया है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement