Government True Caller: फर्जी कॉल पर लगेगी लगाम, सरकार जल्द लाएगी ट्रूकॉलर जैसा ऐप
NOI नई दिल्ली। हम जानते हैं कि सरकार लगातार फर्जी कॉल को रोकने में लगी रहती है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए अब सरकार एक स्वदेशी ट्रूकॉलर जैसा ऐप लाने की तैयारी में है। रिपोर्ट की मानें तो ये ऐप आपको कॉलर की असली आईडी की जानकारी देगा।
Vरिपोर्ट में बताया गया है कि ये नया ऐप आपको कॉलर के नंबर के साथ -साथ उसका असली नाम भी दिखाएगा, जो उसने कनेक्शन लेते समय फॉर्म में भरा होगा । इससे फेक कॉल की समस्या को कम करने में मदद मिलेगी। साथ ही आप तय कर सकेंगे कि आपको ये कॉल उठानी है या नहीं। कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (CNAP) कहा जा रहा है।
2 साल से CNAP पर काम कर रही है सरकार
- आपको बता दें कि सरकार ने 29 नवंबर 2023 को टेलीकॉम नेटवर्क को कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (CNAP) के बारे में बताते हुए एक सजेशन या परामर्श पत्र जारी किया था।
- इसमें ट्राई ने स्टॉकहोल्डर्स से कहा कि वे इस विषय पर टिप्पणी दें। इसके बाद इस परामर्श पत्र पर एक मार्च 2023 में एक ओपन हाउस चर्चा की गई थी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments