सपा से गठबंधन के बाद कांग्रेस का बड़ा दांव, लोकसभा सीटों पर की समन्वयकों की तैनाती
लखनऊ। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में सपा के साथ गठबंधन के बाद नए सिरे से सभी सीटों पर समन्वयकों की तैनाती कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि यह समन्वयक आइएनडीआइए गठबंधन के तहत कांग्रेस व सहयोगी दलों के उम्मीदवारों के बीच चुनावी तालमेल की भूमिका निभाएंगे।
साथ ही प्रदेश कांग्रेस को संबंधित लोकसभा सीटों के चुनावी समीकरणों व स्थानीय मुद्दों के बारे में भी जानकारी देंगे। नई सूची में सुलतानपुर को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर पुराने नामों को ही शामिल किया गया है। सुलतानपुर में सुरेश प्रताप सिंह को समन्वयक बनाया गया है।
पांच वर्षों से शिक्षक भर्ती न होने से युवा आक्रोशित
अजय राय ने कहा है कि पांच वर्षों से शिक्षकों की भर्ती न होने के कारण युवाओं में रोष है। उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पर सोमवार को बीटीसी, डीएलएड, टीईटी, सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में पांच दिसंबर 2018 के बाद से भर्ती नहीं की गई है। इसके चलते प्रदेश के युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments