अखाड़ा बनी कानपुर की सड़क: बाइक सवार ने स्कूटी को मारी टक्कर, नाराज भाजपा नेता ने साथियों संग मिलकर युवक की कर दी पिटाई
घायल की मां ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। तीन आरोपितों ने पुलिस ने पकड़ लिया है। व्यापारी संजय वर्मा ने बताया कि सोमवार दोपहर वह स्कूटी से दादानगर जा रहे थे। शास्त्री चौक के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे वह गिरकर चुटहिल हुए और स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई।
इस पर बाइक सवार से स्कूटी बनवाने के लिए रुपये मांगे तो वह भड़क गया और विवाद करने लगा। इस पर संजय ने अपने परिचित दबौली निवासी रोहित सोनी और दादानगर निवासी विशाल को बुलाया। बाइक सवार ने भी भाजपा के रतनलाल नगर मंडल के उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह चौहान को बुला लिया।
संजय के अनुसार, बाइक सवार और भाजपा नेता उन्हें स्कूटी बनवाने का झांसा देकर जनता नगर पुलिस चौकी के बाहर ले गए। वहां पहले से ही छह-सात युवक खड़े थे। इसके बाद, सभी ने संजय और उनके परिचितों पर हमला कर दिया। लात-घूंसों और ईंट व डंडे से पीटा। इससे रोहित की नाक से खून निकला व विशाल के सिर पर चोट आई।
जानकारी मिलते ही घायलों के स्वजन व मुहल्ले के लोग पहुंच गए। चौकी प्रभारी समेत पुलिसकर्मियों पर आरोपितों को चौकी के अंदर कुर्सी पर बैठाने और पीड़ितों को धक्का देकर भगाने का आरोप लगाया। इससे गुस्साए लोगों ने चौकी घेर ली। जब गुजैनी, बर्रा और नौबस्ता थाने का फोर्स पहुंचा तो सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया।
मामला बढ़ने पर पुलिसकर्मियों ने लाठी पटककर लोगों को भगाया। डेढ़ घंटे चले हंगामे के बाद पुलिस घायलों व आरोपितों को पुलिस जीप में बर्रा थाने ले गई। वहीं, मारपीट में घायल रोहित की मां उर्मिला सोनी ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपितों में भाजपा नेता विक्रांत सिंह चौहान, विशाल, आर्यन पकड़े गए हैं।
एसीपी नौबस्ता मंजय सिंह ने कहा कि गाड़ी टकराने पर विवाद हुआ था। आरोपितों को पकड़ा गया है। घायलों को मेडिकल के लिए भेजा गया है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
पदाधिकारी को छुड़ाने पहुंचे भाजपा नेता, थाने के अंदर लगी भीड़
पुलिस भाजपा पदाधिकारी समेत आरोपितों को लेकर जैसे ही बर्रा थाने पहुंची, भाजपा के रतनलाल नगर मंडल अध्यक्ष सुमित पावा, पार्षद नीरज गुप्ता व वकील भी पहुंच गए। थाने के अंदर 30-35 लोगों की भीड़ जमा हो गई। भाजपाइयों ने घायलों को अपराधिक प्रवृत्ति का बताते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया। भाजपा पदाधिकारी को छोड़ने को कहा। पुलिस ने कहा, कैमरे जांचे जा रहे हैं, अगर वह मारपीट करते दिखे तो कार्रवाई जरूर होगी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments