NOI लखनऊ। उत्तर प्रदेश के किसानों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जोड़कर लाभ दिया जा रहा है। इस योजना की 16वीं किस्त आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जारी करेंगे। ईकेवाइसी न कराने वाले किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। तमाम प्रयासों के बाद भी इन किसानों ने खामियां दूर नहीं कराई।
किसानों को एक वर्ष में तीन बार दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तें दी जाती हैं। शासन से किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए ईकेवाइसी अनिवार्य कर दी गई थी। 14वीं किस्त तक तो छूट दे दी गई और ईकेवाइसी न कराने वाले किसानों को भी योजना का लाभ दे दिया गया, लेकिन 15वीं किस्त उन किसानों की रोक दी गई जिन्होंने ईकेवाइसी नहीं कराई थी।

इन किसानों को मौका दिया गया कि अगली किस्त आने से पहले ईकेवाइसी जरूर करा लें। इनमें से अधिकतर किसानों ने आधार सीडिंग, भूमि सत्यापन और ईकेवाइसी नहीं कराई। ब्लाक स्तर पर भी बीज भंडार केंद्रों के जरिए किसानों की समस्याएं दूर कराने के प्रयास किए गए, लेकिन किसानों के कागजात दुरुस्त नहीं हो सके।

किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रतिवर्ष छह हजार रुपये यानि प्रति किस्त दो हजार रुपये दी जाती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होती है, यह सीधे किसान के बैंक अकाउंट में आती है।

कैसे चेक करें स्टेटस

  • आपको पीएम किसान के अधिकारिक पोर्टल (https://pmkisan.gov.in/) पर जाना होगा।
  • अब आप Farmers Corner को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद ई-केवाईसी पर क्लिक करें।
  • अब OTP based e-KYC पर जाएं और आधार नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर ई-केवाईसी का स्टेट्स शो होगा।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement