NOI लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन वाले वीडियो से छेड़छाड़ करके इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने वाले अज्ञात आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। हजरतगंज थाने में वजीर हसन रोड़ निवासी शिवमुनी ने तहरीर दी। इंस्पेक्टर विक्रम के मुताबिक साजिश के तहत झूठे तथ्यों का वीडियो प्रसारित करने वाले की तलाश जारी है।
शिवमुनी सिंह मूलरूप से रायबरेली के सेमरी जगरासी निवासी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर इंस्टाग्राम आइडी के जरिए एक मीम्स प्रसारित किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री के अलग-अलग वीडियो के कुछ-कुछ अंश को कट, कापी और पेस्ट करके जोड़ने के बाद inc_uttarpradesh नामक के इंस्टाग्राम आइडी द्वारा प्रसारित किया जा रहा है। पीएम द्वारा असली वीडियो में बोलने वाले अंश को हटाकर दूसरी आवाज के जरिए मीम्स बनाया जा रहा है।

राजनैतिक विद्वेष से प्रधानमंत्री की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। झूठे व भ्रामक तथ्यों के आधार पर तैयार वीडियो आपत्तिजनक है, उन्हें देख व सुनकर आम जन की भावना आहत हुई है। इससे पब्लिक में गुस्सा व अशांति की भावना पैदा हो रही है। यह प्रदेश की कानून व्यवस्था को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करने का एक गहरा षड्यंत्र है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement