UP में RTE के तहत करीब 82 हजार बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन मिलेगा, अभी दो चरण बाकी; 5.25 होने हैं एडमिशन
NOI लखनऊ : निजी स्कूलों में पूर्व प्राथमिक व कक्षा एक में गरीब परिवारों के 81,816 बच्चों को निश्शुल्क दाखिला दिलाया जाएगा। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत इन बच्चों को मुफ्त दाखिला दिलाने के लिए पहले चरण की लाटरी में यह बच्चे पात्र पाए गए हैं।
आगे तीन चरण अभी बाकी हैं। 54 हजार निजी स्कूलों में 5.25 लाख सीटें हैं। बीते वर्ष एक लाख बच्चों का प्रवेश कराया गया था। अब इस बार कम से कम दोगुणा प्रवेश कराने का लक्ष्य रखा गया है।
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि शत-प्रतिशत बच्चों का प्रवेश निजी स्कूलों में कराया जाए। पहले चरण में बीते 26 फरवरी को आनलाइन लाटरी निकाली गई थी।
इस चरण में 1.82 लाख बच्चों के प्रवेश के लिए अभिभावकों ने आवेदन किया था और 1.37 लाख बच्चों के आवेदन जांच में सही पाए गए थे। पहले चरण में जिन 81,816 बच्चों को सीटें आवंटित की गई हैं उसमें 42,405 लड़के व 39,408 लड़कियां शामिल हैं।
बीते वर्ष पहले चरण में 64,090 बच्चों को सीटें आवंटित की गईं थी और इसमें 33,525 लड़के व 30,565 लड़कियां शामिल थीं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments