पहले ऑर्डर की इडली, फिर टाइमर लगा छोड़ दिया IED बम वाला बैग; पढ़ें रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट की पूरी कहानी
शिवकुमार ने बताई हमले की कहानी
विस्फोट के बाद जांचकर्ता सीसीटीवी फुटेज से सुराग ढूंढ रहे हैं। इस बीच कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि संदिग्ध की पहचान 28 से 30 साल के व्यक्ति के रूप में की गई है। वह नाश्ते के समय कैफे में आया और रवा इडली के लिए एक कूपन खरीदा, लेकिन इडली खाए बिना ही कैफे से चला गया। आईईडी वाला बैग वह वहीं छोड़ गया था, जिसमें एक बम को एक घंटे का टाइमर लगाकर छोड़ रखा था। इसके एक घंटे बाद ही धमाका हो गया।
सीसीटीवी फुटेज से शख्स की पहचान
- फोरेंसिक और NIA की टीम इस बलास्ट की जांच कर रही है।
- जांच में सीसीटीवी फुटेज से शख्स की पहचान की गई है।
- एक अधिकारी ने कहा कि बैग एक महिला के पीछे पड़ा था जो छह अन्य ग्राहकों के साथ बैठी थी, तभी ये ब्लास्ट हुआ।
- ब्लास्ट दोपहर 1 बजे के करीब हुआ था, क्योंकि अग्निशमन विभाग को दोपहर 1 बजकर 8 मिनट पर एलपीजी सिलेंडर में आग लगने की सूचना मिली थी।
- जब अधिकारी कैफे पहुंचे तो आग नहीं लगी थी। हालांकि, अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने गैस रिसाव से बचने के लिए सिलेंडरों की जांच भी की।
- प्रत्यक्षदर्शी ने बताया क्या हुआ
कैफे के बाहर अपनी बारी का इंतजार कर रहे एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने ब्लास्ट की तेज आवाज सुनी। उस समय वहां 40 के करीब लोग अंदर मौजूद थे और वे सभी बाहर भागने लगे जिससे अफरा-तफरी मच गई। उस समय सभी ने कहा कि सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है। प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि इसके बाद जल्द ही एक एम्बुलेंस और एक दमकल गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू हुआ।
फिलहाल अभी तक संदिग्ध का पता नहीं चल पाया है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments