छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सली हमला, ITBP के दो जवान शहीद
नारायणपुर, NOI : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में शुक्रवार को एक नक्सली हमला हुआ जिसमें भारत तिब्बत सीमा पुलिस (Indo Tibetan Border Police, ITBP) के दो जवान हुए शहीद हो गए। बस्तर रेंज के इंस्पेक्टर जनरल सुंदरराज पी ने बताया कि यह हमला कादेमेता कैंप पर दोपहर 12.10 बजे हुआ। घात लगाए नक्सलियों ने कैंप से 600 मीटर की दूरी पर जवानों पर हमला किया। इसके बाद जवानों से एक AK-47 रायफल, दो बुलेटप्रूफ जैकेट और वाकी टाकी भी लूटकर नक्सली फरार हो गए।
शहीद होने वाले जवान ITBP की 45वीं बटालियन के ई कंपनी के जवान थे। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी जानकारी दी है। पुलिस ने बताया, 'असिस्टेंट कमांडेंट सुधाकर शिंदे (Sudhakar Shinde) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर गुरमुख सिंह (Gurmukh Singh) इसमें शहीद हो गए। ये दोनों ही ITBP के 45वीं बटालियन में थे।' चार दिन पहले ही नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया था। माना जा रहा है कि उसका बदला लेने के लिए नक्सलियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
दंतेवाड़ा के कुआकोंडा थाना क्षेत्र से सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों हुंगा करटाम (25), आयता माड़वी (25) और पोज्जा उर्फ लाठी करटाम (28) को गिरफ्तार किया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि रविवार को कुआकोंडा थाने से पुलिस दल को बड़ेगुडरा और ऐटेपाल गांव की ओर रवाना किया गया था। जब दल ऐटेपाल गांव के करीब जंगल में था तब वहां से तीन संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे। पुलिस दल ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में पुलिस दल को उन्होंने अपना नाम हुंगा करटाम, आयता माड़वी और पोज्जा उर्फ लाठी करटाम बताया।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments