कोलंबो, NOI : श्रीलंका में कोरोना की तीसरी लहर का कहर सामने आ रहा है। इसको देखते हुए श्रीलंका में 10 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है। यह फैसला वहां पर कोरोना की तीसरी लहर के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया है। लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए डाक्टर और बौद्ध संप्रदाय के लोग सरकार पर दबाव बनाने लगे हैं। ऐसे में श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने पूरे देश में दस दिन का लॉकडाउन लगाने का फैसला किया। कोरोना से बचाव के लिए बने नेशनल आपरेशंस सेंटर ने कहा कि यह लॉकडाउन शुक्रवार रात 10 बजे से शुरू हुआ जो 30 अगस्त की सुबह 4 बजे तक लागू रहेगा।

बता दें कि श्रीलंका में कोरोना से स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। गुरुवार को यहां रिकॉर्ड 186 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई। वहीं देश में कोरोना के 3800 से ज्यादा नए कोरोना के मामले सामने आए । यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक श्रीलंका में अभी तक 6790 लोगों की कोरोना संक्रमण से जान जा चुकी है। वहीं 3,73,165 लोग अब तक श्रीलंका में इससे संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि राजधानी कोलंबो सहित पश्चिमी प्रांत इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है। गौरतलब है कि लगातार लॉकडाउन लगाए जाने से इस देश में पर्यटन के कारोबार पर बहुत ज्यादा असर पड़ा है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement