इस्लामाबाद, NOI: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने घर में ही घिरते जा रहे हैं। पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) ने इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) सरकार के खिलाफ श्वेत पत्र लाने का फैसला किया है। विपक्ष इसरान सरकार ते पिछले तीन वर्षों में उसके भ्रष्टाचार और चुनावों में धांधली को उजागर करेगा।

डेली टाइम्स के मुताबिक, श्वेत पत्र के जरिए विपक्ष चुनाव में पीटीआइ सरकार के भ्रष्टाचार, पूर्वाग्रह से ग्रसित जवाबदेही और चुनावों में धांधली का पर्दाफाश करेगा। शनिवार को इस्लामाबाद में पीडीएम की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने कहा, 'सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं और पीडीएम की ओर से एक श्वेत पत्र पेश किया जाएगा। लोगों के सामने पीटीआइ सरकार को बेनकाब किया जाएगा।

उन्होंने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (इवीएम) के इस्तेमाल को संविधान और कानूनों के विपरीत बताते हुए सरकार के प्रस्तावित चुनावी सुधारों को खारिज कर दिया। चुनावी सुधारों पर बातचीत की सरकार की पेशकश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अब्बासी ने कहा, 'सभी दलों ने एकतरफा चुनावी सुधारों को एक बार फिर खारिज कर दिया है।'

डेली टाइम्स ने पूर्व प्रधान मंत्री के हवाले से कहा, 'वर्तमान सरकार की विफलताओं का कारण 2018 के आम चुनावों में धांधली है और जब तक इस देश के कार्य संविधान के अनुरूप नहीं चलते, तब तक लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा सकता है।' उन्होंने आगे कहा कि यह स्पष्ट है कि पाकिस्तान में लोकतंत्र तब तक नहीं पनप सकता जब तक चुनाव पारदर्शी और हस्तक्षेप के बिना नहीं होंगे।

अब्बासी ने कहा कि देश की तथाकथित जवाबदेही प्रक्रिया सरकार और उसके मंत्रियों के भ्रष्टाचार को छिपाने की कोशिश है।उन्होंने कहा कि सबूत लोगों के सामने है। हम सभी तथ्यों को इकट्ठा करने के बाद इस संबंध में एक श्वेत पत्र पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि बैठक में भाग लेने वाले नेताओं ने एकतरफा'चुनाव सुधारों को भी खारिज कर दिया, जिसे उन्होंने अगले चुनावों में धांधली करने के लिए सरकार की कोशिश करार दिया।

उन्होंने कहा कि सरकार चुनावी सुधार लाकर लोगों के प्रतिनिधियों के चयन के अधिकार को छीनने की कोशिश कर रही है। अब्बासी ने आगे बताया कि बैठक के दौरान उन्होंने देशभर में रैलियों का कार्यक्रम तैयार किया है और बैठक 28 अगस्त को होगी। पीडीएम ने पहले घोषणा की थी कि वह 29 अगस्त को कराची में एक विशाल सरकार विरोधी रैली करेगी।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement