Bihar CET BEd Result 2021: बिहार सीईटी बीएड रिजल्ट 2021 घोषित, 1 सितंबर से शुरू होगी काउंसिलिंग प्रक्रिया
NOI: Bihar CET BEd Result 2021: बिहार सीईटी बीएड रिजल्ट 2021 घोषित हो गया है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (Lalit Narayan Mithila University) द्वारा बिहार कॉमन एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट के लिए 136772 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 117968 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। वहीं इस परीक्षा में कुल 1,12146 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है। बिहार सीईटी बीएड परीक्षा के लिए क्वालीफाई करने वाले कुल उम्मीदवारों में से 47757 महिलाएं हैं और 64383 पुरुष हैं। इसके अलावा काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 1 सितंबर, 2021 से शुरू होगी और 12 सितंबर, 2021 को समाप्त होगी। वहीं इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा बिहार सीईटी बीएड परिणाम 2021 की जांच करने और रैंक कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
Bihar CET BEd Result 2021: बिहार बीएड सीईटी रिजल्ट ऐसे कर पाएंगे चेक
बिहार बीएड सीईटी रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध लिंक 'बीएड 2021 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम' पर क्लिक करें। अब लॉग इन करने के लिए एक पॉप-अप विंडो पर रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें। इसके बाद बिहार सीईटी बीएड परिणाम 2021 की जांच करें और डाउनलोड करें। परिणाम का एक प्रिंटआउट लेकर रख लें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments