DU UG Admission 2021: यूजी के लिए अबतक 386975 रजिस्ट्रेशन, प्रवेश के लिए ये डॉक्यूमेंट हैं जरुरी
NOI,(DU UG Admission 2021): दिल्ली यूनिवर्सिटी में यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 31 अगस्त को बंद कर दी जाएगी। यूजी प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 2 अगस्त से जारी है। अब अंतिम तिथि समाप्त होने में सिर्फ 5 दिन और शेष हैं। ऐसे में, जिन इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ने अबतक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, उन्हें अब देरी नहीं करनी चाहिए। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स को admission.uod.ac.in पर विजिट करना होगा।
बता दें कि अबतक कुल 386975 स्टूडेंट्स यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। यह आंकड़ा डीयू के एडमिशन पोर्टल पर उपलब्ध कराया गया है। 25 अगस्त को शाम 6 बजे तक कुल 386975 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन के समय अपने कुछ डाक्यूमेंट्स / सर्टिफिकेट्स अपलोड करने होंगे। जिनकी ओरिजिनल कॉपी को प्रवेश प्रक्रिया के अंत में फिजिकल वेरिफिकेशन के समय प्रस्तुत करना होगा।
यहां जानें कौन-कौन से डॉक्यूमेंट हैं जरूरी
1. 10वीं कक्षा की मार्कशीट या सर्टिफिकेट, जिसमें जन्म तिथि और पेरेंट्स का नाम दर्ज हो।
2. 12वीं कक्षा की मार्कशीट
3. कैंडिडेट के नाम पर, एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/सीडब्ल्यू/केएम सर्टिफिकेट।
4. कैंडिडेट के नाम पर ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) सर्टिफिकेट
5. ईसीए/स्पोर्ट्स कटेगरी के माध्यम से प्रवेश का दावा करने वाले किसी भी कैंडिडेट को अपेक्षित सर्टिफिकेट की स्व-सत्यापित कॉपियों को अपलोड करना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए एडमिशन पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
पीजी के लिए 27 अगस्त तक करें आवेदन में सुधार
पीजी प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 21 अगस्त को समाप्त हो चुकी है। पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए कुल 183815 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं, एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए 23 अगस्त से विंडो ओपन की गई है। आवेदन में सुधार करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त है। जो उम्मीदवार अपने आवेदन में संशोधन करना चाहते हैं, वे निर्धारित तिथि तक इस प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं। इसके लिए, एडमिशन पोर्टल पर विजिट करना होगा।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments