President Ram Nath Kovind visit to Gorakhpur: राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगेंगे तीन हजार पुलिस कर्मी
गोरखपुर, NOI : आगामी 28 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की सुरक्षा में जिले में तीन हजार पुलिस कर्मी लगेंगे। उनकी ड्यूटी लगाई जा चुकी है। उनके आगमन को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस होटल, सराय, ढाबा, यात्री प्रतीक्षालय, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ संदिग्धों की तलाश में जुटी है।
बढ़ी सतर्कता
, सार्वजनिक स्थलों पर हो रही सघन जांच
एसएसपी डा. विपिन कुमार ताडा के निर्देश पर पुलिस जिले में सघन चेकिंग अभियान चला रही है। बुधवार को शहर के स्टेशन रोड सहित तमाम होटल, सराय, ढाबा, यात्री प्रतीक्षालय, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन आदि जगहों की चेङ्क्षकग की गई। चेङ्क्षकग अभियान में पुलिस ने जीआरपी, आरपीएफ स्थानीय अभिसूचना इकाई, एंटी सबोटाज व डाग स्क्वायड की भी मदद ली। एसएसपी डा.विपिन कुमार ताडा ने बताया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर जिले में करीब 300 पुलिस कर्मियों की ड्युटी लगाई गई है। जनपद सीमा पर पड़ोसी जिलों से समन्वय स्थापित कर आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंंग की जा रही है।
1.25 लाख वर्ग फीट के पंडाल में लगेंगी आठ हजार कुर्सियां
कार्यक्रम स्थल पर लोगों के बैठने के लिए कार्यक्रम स्थल पर 1.25 लाख वर्ग फीट का जर्मन हैंगर पंडाल बनाया जा रहा है और उसमें आठ हजार कुर्सियां लगाने का काम बुधवार को शुरू हो गया। पंडाल में बैठने वाले लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए 200 पंखे एवं 150 बड़े कूलर लगाए जा रहे हैं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर कुलदीप मीणा ने तैयारियों का जायजा लिया। पिपरी के 52 एकड़ जमीन पर महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का निर्माण होना है।
विश्वविद्यालय के शिलान्यास के लिए राष्ट्रपति आ रहे हैं। इसको लेकर प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। मंच के सामने मुख्य पंडाल के साथ ही बाएं ओर जर्मन हैंगर का काम पूरा हो गया है। मुख्य पंडाल के दाहिने पंडाल लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है। मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण पंडाल में पानी भर गया था। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता केशव लाल ने मिट्टी को सुखाने के लिए करीब एक हजार बोरी चूना डलवाया। मंच के बगल में राष्ट्रपति के लिए एक ग्रीन हाउस के साथ ही तीन स्विस काटेज बनाए जा चुके हैं। हेलीपैड से मंच तक आने के रास्ते में एक स्विस काटेज एवं हेलीपैड पर क्रू मेंबर के लिए तीन स्विस काटेज बन कर तैयार है। कार्यक्रम स्थल पर भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) का एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जा गया है।
राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान जैमर लगे होने के कारण आसपास के सभी मोबाइल नेटवर्क बंद रहेंगे, ऐसे में बीएसएनएल कंट्रोल रूम से ही सरकारी व्यवस्थाएं संचालित होंगी। पुलिस कंट्रोल रूम के लिए अलग से वाटरप्रूफ काटेज बनकर तैयार हो चुका है। सुरक्षा व्यवस्था एवं सीसी कैमरे की निगरानी पुलिस कंट्रोल रूम से की जाएगी। कार्यक्रम स्थल के पास पार्किंग का काम भी अंतिम चरण में है। कार्यक्रम की तैयारी में लगे करीब 300 मजदूरों का सत्यापन भी पुलिस विभाग ने किया है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments