कानपुर, NOI : मोतीझील स्थित तुलसी उपवन में स्वदेश दर्शन योजना के तहत चल रहे पहले रामायण थीम पार्क और लेजर लाइट शो का तोहफा जुलाई के अंत तक मिल सकता है। योजना में डिजिटल रामायण का निर्माण चल रहा है। जिसके पूरे होने के बाद योजना की शुरुआत की जाएगी। पिछले दिनों संक्रमण के चलते रामायण थीम पार्क का काम धीमी रफ्तार से चल रहा था जिसके पूरे होने का इंतजार शहरवासियों को लंबे समय से है। हालांकि कार्यदायी संस्था के मुताबिक अब सिर्फ डिजिटल रामायण और शो के लिए पर्दे का तैयार होना बाकी है।

 शहरवासियों को रामायण काल के दर्शन कराने की योजना लंबे समय से कोविड के फेर में फंसी हुई थी। पिछले दिनों मंडलायुक्त ने एक टीम का गठन कर थीम पार्क की स्क्रिप्ट को फाइनल कराने की पहल की थी। योजना को नया रूप देते हुए डिजिटल रामायण के निर्माण का काम तेजी से किया जा रहा है। जिसमें आने वाले पर्यटक रामायण के श्लोकों को बड़ी स्क्रीन में पड़ सकेंगे। कार्यदायी संस्था के बृजेश के मुताबिक लगभग साढ़े पांच करोड़ की धनराशि से रामायण थीम पार्क को तैयार किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था द्वारा विकास, बैंच, सोलर लाइट, हाइमास्क लाइट डस्टबिन, साइनेज, ध्वनि एवं प्रकाश, सत्संग भवन का काम लगभग पूरा किया जा चुका था। उन्होंने बताया कि डिजिटल रामायण और पर्दे का काम पूरा होने के बाद शहरवासी त्रेतायुग के जीवंत दर्शन कर सकेंगे।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement