मेलबर्न, पीटीआइ NOI: न्यूजीलैंड के पूर्व आलराउंडर क्रिस क्रेन्स को हार्ट सर्जरी के बाद स्पाइन स्ट्रोक आया और वे लकवा के शिकार हो गए हैं। 51 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर आस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा लौट आए है, जहां वह रहते हैं, लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सिडनी में हार्ट सर्जरी के बाद से कई गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं। उनके वकील आरोन लायड ने यह जानकारी दी है

स्टफ. को. एनजेड के अनुसार आरोन ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, 'सिडनी में हार्ट सर्जरी के दौरान क्रिस को स्पाइन स्ट्रोक आय। इससे उनके पैरों में लकवा हो गया है। अब वह आस्ट्रेलिया में विशेषज्ञ स्पाइन अस्पताल में रीहैब से गुजरेंगे। बता दें कि कैनबरा में ओरटिक डिसेक्सन का सामना करने के बाद क्रेन्स की कई सर्जरी हुई थी। ओरटिक डिसेक्सन की स्थिति में शरीर की मुख्य धमनी की भीतरी परत को नुकसान होता है
क्रेन्स के वकील आरोन लायड ने आगे कहा, ' क्रिस और उनका परिवार इस कठिन समय में उन्हें मिले लोगों के समर्थन के लिए शुक्रगुजार हैं। जिस तरह से  उनकी निजता का सम्मान किया गया है, वे उसकी भी सराहना करते हैं।' केर्न्‍स को दिल की बीमारी के कारण इस महीने लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था। 11 अगस्त को सिडनी ट्रांसफर करने के बाद उनकी हालत 'गंभीर लेकिन स्थिर बताई गई 
' 
इसके बाद पिछले हफ्ते उनको दिल के आपरेशन के बाद लाइफ सपोर्ट से हटा दिया गया था। उनके वकील ने इसकी जानकारी दी थी। उनके वकील आरोन लायड ने कहा था, ‘मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि क्रिस को लाइफ सपोर्ट से हटाया जा चुका है। वह सिडनी के अस्पताल से अपने परिवार के साथ बात कर पा रहे हैं। वह और उनका परिवार सभी से मिल रही शुभकामनाओं और सहयोग के लिए शुक्रगुजार है। उनका अनुरोध है कि निजता का इसी तरह सम्मान किया जाए, ताकि वे रिकवरी पर ध्यान दे सकें।’

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement