इंडियन बैंक ने लॉन्च किया Mega Retail Loan Campaign, जानिये इसके बारे में
नई दिल्ली, NOI: देश के प्रमुख बैंक इंडियन बैंक ने Mega Retail Loan Campaign को लॉन्च किया है। इंडियन बैंक की मेगा रिटेल लोन वितरण ड्राइव को मंबई में बैंक के कार्यकारी निदेशक इमरान अमीन सिद्दीकी, के द्वारा झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस मौके पर उन्होंने अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में बड़ी संख्या में कर्जदारों को स्वीकृति पत्र सौंपे। अपने संबोधन के दौरान इमरान अमीन सिद्दीकी ने बताया कि जैसे-जैसे COVID संक्रमण का प्रभाव कम हुआ है, बैंक इस तरह के कई अभियान आयोजित करके नए और मौजूदा ग्राहकों तक सक्रिय रूप से पहुंच रहा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रक्रियाओं के डिजिटलीकरण द्वारा ग्राहक यात्रा को और अधिक मनोरंजक बनाने के लिए बैंक विभिन्न कदम उठा रहा है, और इसके जरिए खुदरा और MSME ऋणों के टर्नअराउंड समय को काफी कम करने का लक्ष्य रखा गया है।
इसके अलावा उन्होंने पुराने और भरोसेमंद ग्राहक के लंबे और निरंतर संरक्षण की प्रशंसा भी की और साथ ही उत्पादों और प्रक्रियाओं में सुधार के लिए ग्राहकों से सुझाव और प्रतिक्रिया को भी आमंत्रित किया। इस अवसर पर इंडियन बैंक के एफजीएम रोहित ऋषि ने ग्राहकों का स्वागत किया और बताया कि बैंक ने अपने खुदरा और MSME पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए सचेत कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि चालू माह के दौरान मुंबई में 2464 ऋणों के लिए 528.83 करोड़ रुपये की राशि को मंजूर किया गया है।
मेगा रिटेल लोन वितरण कैंप मुंबई, अहमदाबाद, सूरत, पुणे और नागपुर में फैले FGMO मुंबई के सभी क्षेत्रों को कवर करता है। यह प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों और अन्य आकर्षक रियायतों की शुरूआत के साथ होम लोन, वाहन लोन और पर्सनल लोन आदि पर केंद्रित है। इससे पहले दिन में, सिद्दीकी ने सायन सर्कल शाखा का उद्घाटन किया जो बैंक के मुंबई दक्षिण क्षेत्र के अंतर्गत 62वीं शाखा है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments