नई दिल्ली, NOI: अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह महेश भट्ट से निराश हो गए थे और उन्होंने मुंबई छोड़ने का निर्णय ले लिया था लेकिन वह इसके पहले महेश भट्ट को सबक सिखाना चाहते थेl अभिनेता अनुपम खेर ने 1984 में आई फिल्म सारांश से डेब्यू किया थाl इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था लेकिन उन्हें इस फिल्म से लगभग निकाल दिया गया था, जबकि उन्हें इस भूमिका के लिए वादा किया गया थाl अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बताया थाl अनुपम ने कहा था कि रिजेक्शन ने उनके जीने की चाह को तोड़ दिया थाl वह मुंबई छोड़कर जा रहे थे लेकिन वह निर्देशक महेश भट्ट को सबक सिखाना चाहते थे कि वह उनके लिए खड़े नहीं हुएl    

अनुपम खेर ने 2019 में दिए इंटरव्यू में इस बारे में खुलासा किया थाl अनुपम खेर ने कहा, 'मैं महेश भट्ट से मिला था और उन्होंने मुझसे कहा था, मैंने सुना है तुम रंगमंच पर अच्छा काम करते हो, तब मैंने उनसे कहा, नहीं आपने गलत सुना हैl मैं बहुत अच्छा काम करता हूंl इस उत्तर को सुनने के बाद उन्होंने मुझे अपनी फिल्म में लिया थाl

फिल्म की शूटिंग शुरू होने के कुछ दिनों पहले अनुपम खेर को यह खबर सुनने को मिली कि उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया है और उनकी जगह संजीव कुमार को लिया गया हैl 'मैं डर गया थाl मुझे लगा यह शहर मुझे डिजर्व नहीं करताl मैंने अपना लगेज बांध लिया था और मैं मुंबई हमेशा के लिए छोड़कर जाने वाला था लेकिन मुंबई छोड़ने से पहले मैं महेश भट्ट के घर गयाl जब मैं उनके घर पहुंचा तब लिफ्ट नहीं चल रही थी तो मैं पैदल चलकर गयाl लोग कहते हैं जब आप गुस्से में होते हैं, तब आपके पास बहुत ऊर्जा होती हैl मैंने बेल बजाई और महेश जी ने दरवाजा खोला और कहा, वो अच्छी बात हो गई कि तुम आ गएl आप दूसरी भूमिका निभाएंगेl आपको समझना होगा फिल्म निर्माता के पॉइंट ऑफ व्यू सेl संजीव कुमार वह भूमिका कर रहे हैंl आपकी भूमिका बड़ी नहीं है लेकिन आपकी भूमिका नोटिस होगीl तब मैंने उनसे कहा मिस्टर भट्ट, खिड़की पर आइयेl वह मेरी टैक्सी खड़ी हैl मेरा लगेज है इसमेंl मैं यह शहर छोड़ कर जा रहा हूं लेकिन मैं इसके पहले आपसे कहना चाहता हूं कि आप सबसे बड़े फ्रॉड हैंl आप धोखेबाज हैंl आप सच पर फिल्म बनाना चाहते हैं लेकिन आपकी फिल्म में सच्चाई नहीं हैl'

अनुपम खेर जब अपनी टैक्सी में बैठने जा रहे थे तब महेश भट्ट ने उन्हें खिड़की से बुलाया और कहा कि वह निर्माता को बुला रहे हैं और कहने वाले हैं कि उन्होंने हाल ही में 'सीन' देखा है और वह निश्चिंत है कि यह भूमिका अनुपम अच्छे से करेंगेl हाल ही में अनुपम खेर ने अपनी 519 वीं फिल्म पूरी की हैl वह बॉलीवुड और हॉलीवुड में सक्रिय हैं।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement