Janmashtami 2021: जन्माष्टमी पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, PM मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं
नई दिल्ली, NOI: Janmashtami 2021: देशभर में आज जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। चारों तरफ इस त्योहार को लेकर धूम है। इस वर्ष 30 अगस्त को यह पर्व मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर मथुरा के साथ-साथ देश के कृष्ण मंदिरों में सुबह से ही 'हरे रामा हरे कृष्ण' के जयकारे गुंज रहे हैं। हालांकि, कोरोना संकट के चलते भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर भव्य कार्यक्रम नहीं आयोजित हो रहे हैं। आज देशभर में श्रीकृष्ण के मंदिरों को सजाया गया है। इस खास मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने देशवासियों को बधाई दी है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने देशवासियों को दी बधाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने देशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए लिखा,' इस शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह पर्व भगवान श्री कृष्ण के जीवन-चरित के बारे में जानने और उनके संदेशों के प्रति स्वयं को समर्पित करने का अवसर है। मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी के जीवन में सुख, स्वास्थ्य तथा समृद्धि का संचार करे।'
पीएम मोदी बोले- जय श्रीकृष्णा
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'सभी देशवासियों को जन्माष्टमी के पावन पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण!
अमित शाह और राजनाथ सिंह ने भी दी बधाई
इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने भी देशावासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा,' समस्त देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्री कृष्ण!' इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस पावन अवसर पर बधाई देते हुए लिखा,'जन्माष्टमी के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।'
जेपी नड्डा बोले- श्रीकृष्ण के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लें
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी जन्माष्टमी पर शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा,'श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। हम सभी उनके दिखाए आदर्शों, गीता के उपदेशों व कर्मयोग के ज्ञान को आत्मसात करने का संकल्प लें! भगवान श्री कृष्ण सभी को सुख, समृद्धि एवं आरोग्य प्रदान करें। जय श्रीकृष्ण!'
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments