नई दिल्ली, NOI: Tokyo Paralympics 2020: जापान की राजधानी टोक्यो में जारी पैरालिंपिक खेलों में भारत को पहला गोल्ड मेडल भी मिल चुका है। रविवार को जहां भारत ने कांस्य और रजत पदक पर कब्जा किया था, जबकि सोमवार की सुबह भारत के लिए सुनहरी सुबह रही, क्योंकि इन खेलों में भारत को पहला स्वर्ण पदक मिल गया है। पैरा शूटर अवानी लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल्स में स्वर्ण पदक जीता है। अवानी ने फाइनल में 249.6 का स्कोर किया, जो कि वर्ल्ड रिकार्ड के बराबर है।

अवानी लेखरा ने अपने पहले ही पैरालिंपिक खेलों में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। पैरा शूटिंग के 10 मीटर एयर राइफल्स स्टैंडिंग एसएच1 फाइनल में उन्होंने करीब 250 का स्कोर किया। ये पैरा शूटिंग में इस प्रतियोगिता में विश्व रिकार्ड भी है, लेकिन इतना ही स्कोर यानी 249.6 का स्कोर पहले भी एक पैरा शूटर ने किया है। हालांकि, पैरालिंपिक खेलों में इतना स्कोर किसी भी खिलाड़ी ने इन खेलों के इतिहास में नहीं किया है।

अवानी ने फाइनल में चीन की यांग सी को महज कुछ ही प्वाइंट्स से पीछे छोड़ा। चीन की पैरा शूटर के खाते में 248.9 अंक थे, जबकि अवानी का स्कोर 249 के पार था। हालांकि, तीसरे नंबर पर रहकर कांस्य पदक अपने नाम करने वाली यूक्रेन की आइ सचेतनिक ने 227.5 का स्कोर किया। इस तरह गोल्ड और सिल्वर मेडल की लड़ाई कड़ी थी, जिसे आखिरकार भारतीय पैरा शूटर अवानी लेखरा ने अपने नाम किया और देश को पहला गोल्ड मेडल इस बार के ओलिंपिक खेलों में दिलाया।

टोक्यो पैरालिंपिक की बात करें तो अवानी से पहले रविवार को खेल दिवस के मौके पर भारत को तीन पदक मिले। टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने रजत पदक अपने नाम किया, जबकि निषाद कुमार ने भी ऊंची कूद में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। चक्का फेंक एथलीट विनोद कुमार ने कांस्य पदक अपने नाम किया, जबकि सोमवार को अवानी ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement