Dilip Kumar LIVE UPDATE : राजकीय सम्मान के साथ होगा दिलीप कुमार का अंतिम संस्कार, आखिरी दर्शन के लिए जुटने लगे सितारे
नई दिल्ली, NOI : नई दिल्ली, जेएनएन। अपनी फिल्मों में अपनी अदकारी से सबको रुलाने वाले ट्रेजिडी किंग के नाम से मशहूर एक्टर दिलीप कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे। दिलीप कुमार का निधन 98 साल की उम्र में बुधवार की सुबह 7.30 बजे मुंबई के खार हिंदुजा अस्पताल में हुई। एक्टर का अंतिम संस्कारआज ही किया जाएगा।
पढें, दिलीप कुमार के अंतिम संस्कार से जुड़ा LIVE UPDATE :
* दिलीप कुमार का अंतिम संस्कार आज शाम पांच बजे किया जाएगा।
* दिलीप कुमार का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा।
* दिलीप कुमार के आखिरी दर्शन के लिए एक्टर के घर पर सितारे जुटने लगे हैं।
* दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए दिग्गज अदाकारा शबाना आज़मी, विद्या बालन, सिद्धार्थ रॉय कपूर उनके घर पहुंची हैं।
* दिलीप कुमार के जाने से बॉलीवुड से लेकर राजनैतिक गलियारों तक शो की लहर दौड़ गई है।
* दिलीप कुमार बीते काफी वक्त से दिलीप कुमार बीमार चल रहे थे जिसके कारण उन्हें कई बार मुंबई के हॉस्पिटल में भी भर्ती कराया गया था। वहीं दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो समय समय पर पति की हेल्थ अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती थीं।
* पीएम मोदी, राहुल गांधी सहित अन्य लोगों ने ट्वीट कर शोक जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिलीप कुमार के निधन पर दुख व्यक्त किया।
* नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि दिलीप कुमार जी को भारतीय सिनेमा के एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा। उन्हें अद्वितीय प्रतिभा का आशीर्वाद प्राप्त था, जिसके कारण हर उम्र के लोग उनके फैन रहे। उनका निधन सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक बड़ा झटका है।
अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा- एक संस्थान चला गया। हिंदी सिनेमा का इतिहास जब कभी लिखा जएगा, यह हमेशा दिलीप कुमार से पहले और दिलीप कुमार के बाद कहलाएगा। उनकी आत्मा की शांति और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति देने के लिए दुआएं। बहुत दुखी हूं। दूसरे ट्वीट में अमिताभ ने लिखा- एक युग पर पर्दा गिर गया। दोबारा कभी ना होने के लिए।
आपको बता दें कि दिलीप कुमार ने फिल्म 'ज्वार भाटा' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत थी। वहीं उनकी यादगार फिल्मों में 'शहीद', 'मेला', 'बाबुल', 'फुटपाथ', 'देवदास', 'नया दौर', 'मुगल-ए-आजम', 'गंगा-जमुना', 'राम और श्याम', 'कर्मा' जैसी कई फिल्में रहीं हैं। दिलीप कुमार आखिरी बार साल 1998 में फिल्म 'किला' में नजर आए थे। वहीं उन्हें भारत सरकार द्वारा कई अवॉर्ड से नवाज़ा गया था। इन अवॉर्ड में पद्म विभूषण, दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, पद्म भूषण जैसे कई और अवॉर्ड शामिल हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments