निवेशकों की चांदी, शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल; Airtel, Axis Bank, Tata Steel सहित ये स्टॉक चमके
सेक्टोरल इंडेक्स का हाल
सेक्टोरल इंडेक्स की बात की जाए तो आईटी को छोड़कर अन्य सभी Indices हरे निशान के साथ बंद हुए। मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक में दो-दो फीसद तक का उछाल देखने को मिला। BSE midcap और Smallcap इंडिक्स में 1.5-1.5 फीसद की तेजी देखने को मिली।सेंसेंक्स पर इन शेयरों में रही बहार
Sensex पर Bharti Airtel के शेयर सबसे ज्यादा उछाल के साथ बंद हुए। वहीं, Axis Bank के शेयरों में चार फीसद, Tata Steel के शेयर में 3.75 फीसद, Titan के शेयर में 3.46 फीसद, Maruti के शेयर में 3.03 फीसद, Bajaj Finance के शेयर में 2.64 फीसद और SBI के शेयर में 2.51 फीसद की बढ़त देखने को मिली। इनके अलावा Asian Paints, M&M, Reliance Industries, ICICI Bank, Reliance Industries, Sun Pharma, Dr Reddy's, IndusInd Bank, NTPC, HDFC, L&T, HDFC Bank, Ultratech Cement, Kotak Mahindra Bank, ITC, Powergrid, Bajaj Auto, HUL और HCL Tech के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए।
इन शेयरों में रही गिरावट
सेंसेक्स पर Tech Mahindra के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा Nestle India, Infosys और TCS के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में प्रमुख (शोध) विनोद नायर ने कहा, ''मजबूत शुरुआत के बाद वैश्विक बाजार की तर्ज पर घरेलू शेयर बाजार में भी दिन भर के कारोबार के दौरान बढ़त बरकरार रही। फेड चेयरमैन के बयान के बाद जैक्शन होल सिम्पोंजियम से जुड़ी चिंता के कम होने के बाद वैश्विक बाजारों को मजबूती मिली। जेरोम पॉवेल इंतजार करो और देखो की नीति पर टिके रहने की बात कही है। इससे एक बार इस बात को लेकर आश्वासन मिल गया है कि कुछ टैपरिंग के साथ इस वर्ष भी उदार अर्थ नीति जारी रहेगी।''
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments